image
image

Latest News

वाराणसी में सामूहिक हत्याकांड मामला: पांच लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, रंजिश और प्रॉपर्टी विवाद पर शक, नौकरानी और भतीजा पुलिस हिरासत में 

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। पुलिस इसे अब हत्या केव एंगल से देख रही है। इस हत्याकांड के पीछे पुरानी दुश्मनी, संपत्ति विवाद और अन्य संभावित कारणों को खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस ने मृतक राजेंद्र के भतीजे और परिवार के घर में खाना बनाने वाली नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।

 


जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र गुप्ता (56) का पांच मंजिला (भूतल सहित चार मंजिला) घर भदैनी पावर हाउस के सामने स्थित गली में है। सोमवार देर रात को राजेंद्र की पत्नी नीतू (45), बेटे नवेंद्र (24) और सुबेंद्र (15) तथा बेटी गौरांगी (17) की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद सुबह शव मिलते ही हड़कंप मच गया। इस मामले में मृतक महिला के पति राजेंद्र गुप्ता पर शक की सुई गहराई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में तंत्र मंत्र की बात सामने आई थी। आशंका जताई गई कि राजेंद्र ने तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़कर अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी। 

 


इस घटना के कुछ ही घंटे बाद मंगलवार दोपहर राजेंद्र का शव रोहनिया थाना अंतर्गत के अमरा-अखरी क्षेत्र के अर्धनिर्मित मकान में अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। राजेंद्र का शव मकान के बेड पर मच्छरदानी के अंदर पड़ा मिला। शुरुआती जांच में आशंका जताई गई थी कि संभवतः किसी तांत्रिक के प्रभाव में आकर राजेंद्र ने अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से कोई हथियार न मिलने पर इसे एक साजिश मानते हुए छानबीन की दिशा बदली है।

 


घटनास्थल पर मिले खोखे के आधार पर पुष्टि हुई है कि हत्या में 32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है, जिससे सभी हत्याएं करवाई गई होने का शक गहराता जा रहा है। पुलिस ने अब इस मामले को हत्या की दृष्टि से देखा और पुराने पारिवारिक विवादों को फिर से खंगालना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि दो दशक पहले राजेंद्र ने अपने भाई, उसकी पत्नी, पिता और चौकीदार की हत्या करवाई थी, जिसके चलते अब उसके भतीजों पर संदेह गहरा रहा है। पुलिस इस सिलसिले में भतीजे और नौकरानी रेनू से गहन पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News