image
image

Latest News

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार: मूसेवाला हत्याकांड का है मास्टरमाइंड, सलमान के लिए पाकिस्तान से मंगाए थे हथियार

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उसे कैलिफोर्निया में पकड़ा गया है। हालांकि, दिल्ली और मुंबई पुलिस ने अभी तक इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अमेरिका ने दो हफ्ते पहले अनमोल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।  


सलमान खान के घर की थी फायरिंग


अनमोल पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने का आरोप है। इसके साथ ही, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बाबा सिद्दीकी के मर्डर में भी उसका नाम आया था।

 


NIA ने रखा था 10 लाख का इनाम 


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एनआईए ने उसके खिलाफ 2022 में दर्ज दो मामलों में चार्जशीट भी दाखिल की थी। अनमोल को एजेंसी की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल किया गया है।  


अनमोल का आपराधिक इतिहास 


अनमोल बिश्नोई का नाम पहली बार 2012 में पंजाब के अबोहर में दर्ज हमले, मारपीट, और आर्म्स एक्ट के मामले में सामने आया था। 2015 तक, उस पर पंजाब में छह से अधिक मामले दर्ज हो चुके थे। वर्तमान में, अनमोल पर पूरे देश में 22 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।  

 


सलमान खान को टारगेट करने की साजिश 


मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए पाकिस्तान से AK-47 और अन्य हथियार मंगाने की योजना बनाई थी।  


- रेकी: गैंग ने सलमान के फार्महाउस, शूटिंग लोकेशन्स और गोरेगांव फिल्म सिटी की रेकी की थी।  


- हथियार: मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल की गई तुर्की मेड जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल सलमान पर हमले के लिए करने की योजना थी।  


- पकड़े गए संदिग्ध: 1 जून को नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जो सलमान खान पर हमले की योजना बना रहे थे।  


गैंग का नेटवर्क 


लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑपरेशन सोशल मीडिया ग्रुप्स और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के जरिए चल रहा है। यह नेटवर्क न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है।  


अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग की गतिविधियों पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है। इसके साथ ही, सलमान खान और अन्य हाई-प्रोफाइल मामलों में साजिशों का पर्दाफाश होने की उम्मीद बढ़ गई है। अब देखना होगा कि यह गिरफ्तारी भारतीय कानून व्यवस्था पर क्या असर डालती है।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News