image
image

Latest News

नाबालिग नौकरानी के मौत मामले में सपा विधायक जाहिद बेग की 2 करोड़ की कोठी होगी कुर्क, कोर्ट ने दिया आदेश, बेटे की गिरफ़्तारी के बाद किया था सरेंडर

भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भदोही एमपी-एमएलए कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की कोठी को कुर्क करने का आदेश दिया है। यह आदेश उनकी पत्नी सीमा बेग के नाबालिग मेड की आत्महत्या के मामले में फरार होने के बाद जारी किया गया है। कोर्ट ने एक महीने पहले विधायक के घर पर नोटिस चस्पा कर सीमा बेग को पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन अनुपस्थिति के चलते अब तीन मंजिला कोठी को सील करने का आदेश दिया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। 


गौरतलब है कि विधायक जाहिद बेग वर्तमान में प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं, जबकि उनका बेटा जईम बेग वाराणसी जेल में है। बेटे की गिरफ्तारी के 10 दिन बाद जाहिद बेग ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। 

 


क्या है मामला?


जाहिद बेग का घर भदोही के मालिकाना मोहल्ले में स्थित है। 9 सितंबर को उनके आवास पर 17 साल की नाबालिग मेड नाजिया ने फांसी लगा ली थी। विधायक ने खुद इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं – पहली श्रम विभाग और बाल कल्याण द्वारा नाबालिग से घर में काम करवाने के आरोप में, जिसमें जाहिद बेग और उनकी पत्नी दोनों को नामजद किया गया है। दूसरी एफआईआर पुलिस की जांच के आधार पर दर्ज की गई है।


10 सितंबर को जिलाधिकारी के आदेश पर बाल कल्याण समिति के अधिकारी और पुलिस विधायक के आवास पहुंचे, लेकिन विधायक और उनका परिवार वहां से फरार हो गया था। इस दौरान एक अन्य नाबालिग को भी मुक्त कराया गया, जिसे बाद में बाल कल्याण समिति के आदेश पर राजकीय बाल गृह भेजा गया। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे और नाजिया को अक्सर डांटा और पीटा जाता था, और दोनों वहां काम करने को मजबूर थीं। 


नाजिया के पिता इमरान के अनुसार, उनकी बेटी पिछले 9 वर्षों से बेग परिवार के लिए काम कर रही थी और उसकी मां को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते थे। विधायक के बेटे जईम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद विधायक ने 19 सितंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। इस मामले में सपा विधायक, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News