Latest News
‘हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या को बर्बाद कर देंगे’: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी, कहा – अयोध्या में हिंसा होगी
खालिस्तानी आतंकी और 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडियो जारी कर अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो में पन्नू ने राम मंदिर को निशाना बनाने की बात की है।
साथ ही, पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है। वीडियो में पन्नू ने कहा कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर में हिंसा होगी, हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
पन्नू ने वीडियो में यह भी दावा किया कि वे हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या को बर्बाद करेंगे। इस वीडियो में अयोध्या के राम मंदिर समेत कई हिंदू मंदिरों की तस्वीरें शामिल हैं, जिसे एक गंभीर खतरे के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा, पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के कई लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पीएम मोदी की विचारधारा का अनुसरण कर रहे हैं। कनाडाई सांसद चंद्र आर्य को 'हिंदू आतंकवाद का चेहरा' बताते हुए पन्नू ने कहा, "आप कनाडा के प्रति ईमानदार रहिए, या देश छोड़ दीजिए।"
पहले भी राम मंदिर को मिल चुकी हैं धमकियां
इससे पहले भी अयोध्या के राम मंदिर को उड़ा देने की धमकियां मिल चुकी हैं। 22 अगस्त 2024 को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के हेल्पडेस्क पर व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी दी गई थी कि मंदिर को 4000 किलो आरडीएक्स से उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी के बाद यूपी एटीएस ने 14 सितंबर को बिहार के भागलपुर से एक आरोपी मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार किया, जो राम मंदिर के निर्माण को लेकर नाराज था।
इसके अतिरिक्त, 28 मई 2024 को भी एक किशोर ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने साइबर विशेषज्ञों और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी का पता लगाया और उसे हिरासत में लिया।