image
image

Latest News

अनंत-राधिका की शादी में संदिग्ध तरीके से घुसा लुकमान मोहम्मद, पूछताछ में करने लगा गुमराह, सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सौंपा

मुंबई। बिज़नेस टायकून मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी के साथ राधिका मर्चेंट की शादी (Anant-Radhika Wedding) पूरी दुनिया में छाई हुई है। देश के साथ ही सबसे महँगी शादी पर विदेशी मीडिया की भी नजर है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारों, पीएम मोदी से लेकर शंकरार्चार्यों तक ने इस शादी में शिरकत की। 

 

इसी बीच खबर आ रही है कि मुम्बई जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शादी कार्यक्रम में एक संदिग्ध पकड़ा गया है। अंबानी परिवार के सुरक्षाकर्मियों ने लुकमान मोहम्मद शफी शेख नाम के एक व्यक्ति को शादी कार्यक्रम में ज्ब्रंद घुसते समय गिरफ्तार किया। पेशे से व्यवसायी शेख को शादी वाली जगह पर पहले फ्लोर से शनिवार (13 जुलाई) को तड़के करीब पौने तीन बजे सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। वह गेट नंबर 10 से अवैध रूप से घुसा था।

 

 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लुकमान से जब सुरक्षाकर्मियों ने पुछ्ताछ की, तो वह इधर उधर की बातें कर गुमराह करने की कोशिश करने लगा। उसके पास से इन्विटेशन कार्ड तक नहीं मिला। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे सिक्योरिटी मैनेजमेंट को सौंप दिया। इसके बाद उसे जिओ सेंटर से जाने के लिए कहा गया, तो उसने मना कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस के हवाले कर दिया।

 

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक अधिकारी ने कहा, “लुकमान शेख संदिग्ध तरीके से जिओ सेंटर में घूम रहा था। हमने जाँच में पाया कि उसके पास इन्विटेशन कार्ड नहीं था, यानी वो बिन बुलाया मेहमान था, इसकी वजह से उसे सिक्योरिटी एजेंसी को सौंप दिया गया।” लुकमान शेख पालघर का रहने वाला है और वो गेट नंबर 10 से अवैध तरीके से अंदर घुसा था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शेख ने माना कि वो जिओ सेंटर में बिना इन्विटेशन के घुसा था।

 

 

आंध्र प्रदेश का यूट्यूबर भी हुआ था गिरफ्तार

 

इससे पहले, आंध्र प्रदेश के एक यूट्यूबर वेंकटेश नरसैया अलूरी (26) ने अवैध रूप से शादी वाली जगह पहुँचने पर पकड़ लिया गया था। वो 12 जुलाई की सुबह पवैलियन नंबर 1 के पास से पकड़ा गया था। अलूरी गेट नंबर 23 से घुसने में फेल रहा था, तो गेट नंबर 19 से घुसा। उसे बाहर जाने के लिए कहा गया था, तो उसने मना कर दिया और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गया था, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News