प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग, 25 टेंट खाक, दूर से नजर आया धुआं, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी - Fire in Mahakumbh

प्रयागराज। महाकुंभ के सेक्टर 19 में रविवार को भीषण आग लग गई, जिससे 20 से 25 टेंट जलकर खाक हो गए। घटना के बाद मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। शुरुआती जांच में बताया गया है कि आग टेंट में खाना बनाते समय लगी और सिलेंडर ब्लास्ट के कारण तेजी से फैल गई।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने झुलसे हुए लोगों के लिए त्वरित उपचार और चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

 


दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू


आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तेज हवा के चलते आग बुझाने में मुश्किलें आईं।

 


कैसे लगी आग?


बताया जा रहा है कि आग किचन में खाना बनाते समय लगी। सिलेंडर फटने से आग और अधिक भीषण हो गई, जिसने आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस और प्रशासन ने सेक्टर 19 के क्षेत्र को सील कर दिया है।

 


स्थिति नियंत्रण में, कोई जनहानि नहीं


प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। गीता प्रेस के टेंट समेत 10 अन्य टेंटों में आग लगी थी। राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

 


महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के निर्देश


सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाकुंभ क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। साथ ही फायर सेफ्टी मानकों का सख्ती से पालन किया जाए।

 

Latest News