image
image

Latest News

यूपी में खाद्य पदार्थों में थूक या यूरिन मिलाया तो खैर नहीं, 10 साल की होगी जेल, योगी सरकार ला रही सख्त कानून 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खाने-पीने की चीजों में थूक या यूरिन जैसी अवांछित चीजें मिलाने वालों को अब 10 साल तक की जेल हो सकती है। योगी सरकार इसके लिए एक नया कानून तैयार कर रही है, जो लागू होने पर यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा, जहां इस तरह का सख्त कानून होगा।


इस कानून के तहत, ग्राहक को यह अधिकार मिलेगा कि वे होटल या रेस्टोरेंट में दिए जा रहे खाने के इंग्रेडिएंट्स के बारे में जानकारी मांग सकते हैं। इसके साथ ही, अगर उन्हें किसी खाद्य पदार्थ में कोई मिलावट या शक होता है, तो वे पुलिस में शिकायत भी कर सकते हैं।

 


सरकार 'उत्तर प्रदेश छद्म सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश-2024' और 'यूपी प्रिवेंशन ऑफ कन्टेमिनेशन इन फूड (कस्टमर राइट टू नो) अध्यादेश' लाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस संबंध में मंगलवार शाम अपने आवास पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसौदे पर चर्चा करेंगे।


अध्यादेश के मुख्य प्रावधान:


1. खाने में इंग्रेडिएंट्स की जानकारी: ग्राहकों को यह अधिकार होगा कि वे होटल या रेस्टोरेंट में दिए जा रहे खाने के इंग्रेडिएंट्स के बारे में पूछ सकें।  


2. खाने को अस्वीकार करने का अधिकार: ऑर्डर के बाद भी, अगर ग्राहक को खाने में मिलाए गए इंग्रेडिएंट्स पसंद नहीं आते हैं, तो वे उसे अस्वीकार कर सकते हैं।


3. शक होने पर शिकायत का अधिकार: अगर किसी ग्राहक को शक होता है कि उनके खाने में अवांछित सामग्री मिली है, तो वे पुलिस से शिकायत कर सकते हैं। 


कानून लाने की जरूरत क्यों पड़ी?


हाल ही में यूपी में कुछ घटनाएं सामने आई हैं, जहां खाने-पीने की चीजों में थूक या यूरिन मिलाने के मामले दर्ज किए गए। गाजियाबाद, सहारनपुर और शामली में ऐसे मामले सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ा और ठोस कानून की मांग की गई। सरकार का मानना है कि ऐसी घटनाओं से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है, इसलिए इस पर कड़ा कानून बनाना जरूरी हो गया है।

 


हाल की घटनाएं:


1. गाजियाबाद: 13 सितंबर को जूस में यूरिन मिलाने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया।


2. सहारनपुर: 12 सितंबर को एक होटल में युवक रोटियों पर थूकता हुआ नजर आया।


3. शामली: 23 सितंबर को जूस बनाते समय युवक ने उसमें थूकने का वीडियो सामने आया।


यह कानून जल्द ही विधानसभा में पेश किया जाएगा और इसके पारित होने के बाद सख्त सजा का प्रावधान लागू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News