'अब भारत का पानी भारत के लिए' – पाक पर एयरस्ट्राइक से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, बोले: नेशन फर्स्ट ही हमारी असली नीति है

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/617154210_pm_modi.jpg

पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ABP न्यूज समिट में अपने भाषण से देश को एक नई दिशा का संदेश दिया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने जल, सुरक्षा, बैंकिंग, महिलाओं के अधिकार, मुस्लिम समाज और व्यापार सहित कई बड़े विषयों को छुआ, साथ ही ‘राष्ट्र प्रथम’ की नीति को दोहराया।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों तक भारत की नदियों का पानी विवादों और झगड़ों का कारण रहा है, लेकिन अब वक्त बदल रहा है। “पहले भारत के हिस्से का पानी भी बाहर बह जाता था। अब भारत का पानी भारत के काम आएगा, भारत में रुकेगा और भारत के विकास का साधन बनेगा,” उन्होंने कहा। यह संकेत साफ तौर पर सिंधु जल संधि को लेकर बदले भारत के रुख की ओर था, जो हाल के पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाक तनाव के संदर्भ में बेहद अहम माना जा रहा है।

 


1. बैंकिंग सेक्टर और एयर इंडिया को दी नई जिंदगी


प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले भारत का बैंकिंग तंत्र डूबने की कगार पर था। उनकी सरकार ने सिस्टम को रिफॉर्म कर न केवल इसे उबारा, बल्कि आज यह दुनिया के सबसे मजबूत बैंकिंग सिस्टम में से एक बन चुका है। उन्होंने बताया कि सरकारी बैंकों का मर्जर किया गया और एअर इंडिया जैसी डूबती राष्ट्रीय संपत्ति को भी बचाया गया।


2. डीबीटी से घोटाले रोके, जनता का पैसा बचाया


पीएम मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में 1 रुपए भेजने पर गरीब तक महज 15 पैसा पहुंचता था। उनकी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रणाली लागू कर इस लीक को रोका। 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाकर लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये जनता के हित में बचाए गए। “आपका पैसा बचाया, लेकिन गालियां मोदी ने खाई,” उन्होंने व्यंग्यपूर्वक जोड़ा।

 


3. दशकों पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी


प्रधानमंत्री ने कहा कि सैनिकों को वर्षों से वन रैंक वन पेंशन की प्रतीक्षा थी, लेकिन हर बार यह कहकर टाल दिया गया कि इससे खजाने पर बोझ पड़ेगा। उनकी सरकार ने इसे हकीकत में बदला और अब तक 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए हैं।


4. मुस्लिम समाज के लिए ट्रिपल तलाक और वक्फ सुधार कानून


पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के हित में ट्रिपल तलाक को अपराध घोषित किया गया। वक्फ कानून में भी जरूरी बदलाव किए गए हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम समाज को अधिक अधिकार और पारदर्शिता मिलेगी।

 


5. अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत की सक्रियता


उन्होंने बताया कि भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट अब अंतिम चरण में है। इसके साथ ही भारत ने UAE और मॉरीशस जैसे देशों के साथ भी ट्रेड समझौते किए हैं। “भारत आज न सिर्फ रिफॉर्म कर रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर ट्रेड हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है,” उन्होंने कहा।


6. ‘नेशन फर्स्ट’ ही हमारी नीति का मूलमंत्र


प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दशकों में भारत के विकास में देरी का बड़ा कारण वह राजनीतिक सोच रही, जो देश की बजाय वोट बैंक को प्राथमिकता देती थी। “पहले ये सोचा जाता था कि कोई फैसला लेने से दुनिया क्या कहेगी, वोट मिलेगा या नहीं, कुर्सी जाएगी या रहेगी। लेकिन कोई भी देश ऐसी सोच से आगे नहीं बढ़ सकता।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार की नीति ‘राष्ट्र प्रथम’ रही है और यही आगे भी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Latest News