ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की गीदड़भभकी, शाहबाज शरीफ बोले – ये युद्ध को उकसाने वाली कार्रवाई; भारत के 5 राफेल गिराने का किया दावा

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1161495458_pakistan_pm.jpg

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में की गई इस सैन्य कार्रवाई में 9 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। जवाबी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने इसे "युद्ध को उकसाने वाली कार्रवाई" बताते हुए बदला लेने की चेतावनी दी है।

 


बुधवार को पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की एयर स्ट्राइक को "कायराना हमला" बताया और स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए, जिनमें तीन राफेल शामिल थे।


शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान की तीनों सेनाओं ने पहले से ही ऐसी स्थिति के लिए व्यापक तैयारी कर रखी थी और इसी कारण भारतीय हमले का प्रभावी जवाब दिया जा सका। उन्होंने दावा किया कि राफेल विमानों की कम्युनिकेशन लॉक कर उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर किया गया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के 80 फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान के छह शहरों को निशाना बनाया, जिनमें पीओके के दो इलाके भी शामिल हैं।

 


वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी भारत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भारत को उनके जवाबी हमले से भारी नुकसान हुआ है और यह संभव है कि वह इसका बदला लेने के लिए फिर से हमला कर सकता है।


पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की आपात बैठक में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई, जिसमें सेना प्रमुख, आईएसआई प्रमुख और कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहे। बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत की कार्रवाई पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है और इस तनावपूर्ण स्थिति की पूरी जिम्मेदारी भारत पर है। NSC ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह मुद्दा उठाने की बात कही और कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने का पूरा हक है, वह स्थान, समय और तरीका खुद तय करेगा।


पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत ने जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, जो अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन है। शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने नागरिकों की रक्षा और राष्ट्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।


भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है। भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई रात 1:05 बजे शुरू की थी और चुनिंदा आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया गया। इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम उन वीरांगनाओं की स्मृति में दिया गया है, जिनके पति 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।

 


इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार गोलीबारी की जा रही है। नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई इस गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 10 नागरिकों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हुए हैं।


पूरे उत्तर भारत, खासकर सीमावर्ती राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट्स और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

इसे भी पढ़ें

Latest News