प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में किया स्नान, संगम में अर्पित की श्रद्धा, त्रिवेणी तट पर आस्था और संस्कृति का दिखा अद्भुत संगम

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 फरवरी, 2025) को पवित्र प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया। इस दौरान वे भगवा वस्त्रों में नजर आए और उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के पश्चात प्रधानमंत्री ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और तर्पण भी किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे।

 


संगम में स्नान और पूजन-अर्चन


प्रधानमंत्री मोदी ने स्नान के दौरान रुद्राक्ष की माला धारण कर मंत्रोच्चार के साथ जाप किया। संगम में प्रवेश करने से पहले उन्होंने जल को श्रद्धा से स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। पूजन के दौरान सभी विधि-विधान का पालन किया गया और मंत्रोच्चार के साथ विशेष अनुष्ठान किए गए।


व्यवस्थाओं का लिया जायजा


पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाव से पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। यह सुनिश्चित किया गया कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से आम श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।

Latest News