image
image

Latest News

झारखंड में गरजे पीएम मोदी, 'रोटी, माटी और बेटी' की सुरक्षा का किया वादा, कहा - 'जिन्होंने लूटा, उन्हें लौटना पड़ेगा'; दोहराया – ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने छह दिन के भीतर दूसरी बार झारखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बोकारो के चंदनकियारी और गुमला में जनसभाओं को संबोधित किया, जहां उन्होंने भाजपा के नारे ‘रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा’ को दोहराते हुए झारखंड को भाजपा के नेतृत्व में विकसित करने का वादा किया। प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि झारखंड का निर्माण भाजपा ने किया था और अब इसे संवारने की जिम्मेदारी भी भाजपा ही उठाएगी।  


सभा में, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जमकर हमला बोला, खासतौर पर 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि उस दौरान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह थे, लेकिन सत्ता की बागडोर सोनिया गांधी के हाथों में थी, जिन्होंने झारखंड के विकास में कोई योगदान नहीं दिया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि झारखंड के निर्माण का भी उसने विरोध किया था।  

 


जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली की साजिश


मोदी ने कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को वापस लाने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव लाया था, जिसमें धारा 370 को बहाल करने की मांग की गई थी। प्रधानमंत्री ने इस कदम को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए जनता से पूछा कि क्या देश इसे बर्दाश्त करेगा? उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा ने धारा 370 को जड़ से उखाड़ फेंका है और इसे फिर से बहाल करने की कांग्रेस की मंशा कभी पूरी नहीं होगी।  


जातिगत जनगणना पर प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया


प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना करवाने के वादे की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल सत्ता पाने के लालच में समाज को बांटने का काम कर रही है। मोदी ने जनता को चेतावनी दी कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की मंशा ओबीसी समाज को तोड़ने की है, ताकि छोटी-छोटी जातियां अपनी अलग पहचान में उलझी रहें और ओबीसी समुदाय कमजोर हो जाए। उन्होंने जनता से एकता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।’  


भ्रष्टाचार पर साधा निशाना, कहा - 'जिन्होंने लूटा, उन्हें लौटना पड़ेगा'


गुमला की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि इन दलों ने अपनी तिजोरियां भरने का काम किया है और कई नेताओं के पास नकदी का ढेर है जिसे गिनती की मशीनें भी नहीं गिन पाई। प्रधानमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने झारखंड को लूटा है, उन्हें जवाबदेही के लिए वापस लाना पड़ेगा और यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें जेल में जीवन बिताना होगा। उन्होंने झामुमो-कांग्रेस की सरकार पर मुफ्त राशन योजना में घोटाला करने का आरोप लगाया और कहा कि इस सरकार ने लोगों के बच्चों की थाली से चावल चुराया है।  

 


*हरियाणा की तरह झारखंड में 'बिना खर्ची, बिना पर्ची' कल्चर लाने का वादा


प्रधानमंत्री ने हाल ही में हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी चुनावी जीत का जिक्र करते हुए बताया कि वहां की सरकार ने युवाओं को 'बिना खर्ची, बिना पर्ची' नौकरी देने का काम शुरू किया है। उन्होंने वादा किया कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है, तो यहाँ भी ऐसा ही पारदर्शी कल्चर लाया जाएगा। मोदी ने झारखंड के युवाओं को चेतावनी दी कि उन्हें झामुमो-कांग्रेस की सरकार के बहकावे में नहीं आना चाहिए, जो केवल पैरवी और पैसे के दम पर नौकरी देने में यकीन रखती है।  


पेपर लीक माफिया पर सख्ती का ऐलान


प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में झामुमो-कांग्रेस के शासनकाल में पनपे भर्ती और पेपर लीक माफिया पर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी माफियाओं को, जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें पाताल से खोजकर जेल में डाल दिया जाएगा। मोदी ने वादा किया कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है, तो पाँच लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरियाँ दी जाएँगी, जहाँ न तो पेपर लीक होगा और न ही पैरवी चलेगी। 


पीएम ने घनी आबादी में किया रोड शो


प्रधानमंत्री ने शनिवार की शाम राजधानी रांची के सबसे घनी आबादी वाले इलाके रातू रोड पर भव्य रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने सर्ड मैदान से न्यू मार्केट चौक तक लगभग 3 किमी की दूरी तय की, जिसमें डेढ़ घंटे का समय लगा। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के समर्थन में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे सड़कों पर उत्साह का माहौल बना रहा।


इस रोड शो का मार्ग दो महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों—रांची और हटिया—से होकर गुजरा। रांची विधानसभा सीट से लगातार सातवीं बार सीपी सिंह चुनावी मैदान में हैं, जबकि हटिया से वर्तमान में नवीन जायसवाल उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो के चलते रांची के नागरिकों में विशेष जोश देखने को मिला, जो अपने नेता के स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े।


प्रधानमंत्री का काफिला जब सर्ड मैदान से रवाना हुआ, तो सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगे और पार्टी के झंडे लेकर खड़े थे। समर्थकों ने पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया और नारे लगाए। जगह-जगह लोगों ने अपने घरों और दुकानों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, और सड़कों पर पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई थी।


रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया और उनके बीच पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया। रांची के नागरिकों ने भी पूरे आयोजन के दौरान जोश और सम्मान के साथ अपने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने कई बार वाहन से बाहर आकर जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, जिससे लोगों में उत्साह और बढ़ गया। 


रांची विधानसभा क्षेत्र से सातवीं बार मैदान में उतर रहे सीपी सिंह ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उनके साथ जनता का अभिवादन किया। हटिया विधानसभा क्षेत्र से नवीन जायसवाल भी उपस्थित रहे और उन्होंने जनता से समर्थन की अपील की।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News