image
image

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी काशीवासियों को देंगे 3254 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे करेंगे प्रवास, दो जनसभा भी करेंगे

वाराणसी। दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशीवासियों को 3254.03 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और दो का शिलान्यास होगा। वाराणसी के साथ-साथ देश के छह अन्य जिलों को एयरपोर्ट से जुड़ी नई परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जनसभा को संबोधित करेंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।


प्रधानमंत्री मोदी 12:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे रिंग रोड स्थित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। अस्पताल का निरीक्षण करते हुए, वह कुछ लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुँचकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। यहीं से अन्य परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ और शिलान्यास भी होगा। शाम 6 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 


देश के 6 एयरपोर्ट का भी विकास


प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के अलावा बागडोगरा, दरभंगा, और आगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 3041 करोड़ रुपये है। साथ ही रीवा, अंबिकापुर और सरसावा एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल लागत 255.18 करोड़ रुपये होगी। 


बाबतपुर स्थित वाराणसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नए टर्मिनल और मल्टीलेवल पार्किंग भवन का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना का निर्माण कार्य नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा, जिसकी लागत करीब 1000 करोड़ रुपये है। इसके लिए अहुलवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है, जो पहले से भूमि अधिग्रहण और तैयारियों में जुटी है।


यह नया टर्मिनल पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा, जिसमें सौर ऊर्जा, ऊर्जा की बचत, और प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था होगी। डिज़ाइन में काशी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर और सांस्कृतिक कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा। 

 


टर्मिनल की क्षमता 5000 यात्रियों की होगी और इसका क्षेत्रफल 75,000 वर्ग मीटर होगा। वर्तमान में एयरपोर्ट से रोजाना 10,000 से 12,000 यात्रियों का आवागमन होता है, जो सालाना 39 से 42 लाख के बीच है। नए टर्मिनल के बाद यह संख्या एक करोड़ तक पहुंच सकती है। यात्रियों की सुविधा के लिए 1.5 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज, रनवे विस्तार, और कई आधुनिक सुविधाओं जैसे आईएलएस कैट-3 प्रणाली, विमान हैंगर, 8 एरोब्रिज, और 72 चेक-इन काउंटर्स भी शामिल होंगे। 


प्रधानमंत्री मोदी के 6 घंटे के दौरे में 13,00 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री काशी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिसमें शंकर नेत्रालय में 1,000 लोगों और सिगरा स्टेडियम में 20,000 लोगों को संबोधन शामिल है। वे सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फेज 2 और 3 का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सारनाथ के रिडेवलपमेंट, एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा कुछ छोटे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम 20 अक्टूबर को ही वापस लौट जाएंगे।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News