image
image

Latest News

वाराणसी से देश को 6600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी: कल 23 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास, जनसभा में जुटेंगे 20 हजार लोग

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वह देशवासियों के लिए 6,611.18 करोड़ रुपये की 23 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह आयोजन काशीवासियों के लिए खास महत्व रखता है, क्योंकि पीएम मोदी तीसरी बार इस क्षेत्र से सांसद बनकर आए हैं। उनकी अगवानी के लिए काशी पूरी तरह से सजाई गई है।

 

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 380.13 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 2874.17 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है। इसमें प्रमुख रूप से आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन होगा, जिसे 90 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस अस्पताल का उद्घाटन शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में होगा। 


इसके अलावा, पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। इसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन और आवास से संबंधित कई सुविधाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

 


संस्कृत विद्यालयों में निःशुल्क भोजन व्यवस्था


एक महत्वपूर्ण घोषणा यह भी है कि पीएम मोदी मंच से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संस्कृत विद्यालयों और अस्पतालों में तीमारदारों के लिए शुरू की गई निःशुल्क भोजन व्यवस्था की घोषणा कर सकते हैं। यह योजना पहले चरण में 3000 लाभार्थियों को भोजन प्रदान करने का लक्ष्य रखती है और इसे बढ़ाकर 5000 लाभार्थियों तक पहुंचाने की योजना है।


सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में संवाद


पीएम मोदी वाराणसी में सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20,000 से अधिक लोगों से संवाद करेंगे। वह करीब 1 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 6 बजे काशी से रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में दोनों उप मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे।

 


भव्य स्वागत की तैयारी


प्रधानमंत्री के आगमन पर काशीवासी ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की हैं। पीएम मोदी बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन के बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।


कुल 14 परियोजनाओं का लोकार्पण


लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास कार्य, सीपेट परिसर में छात्रावास निर्माण, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, और महिला आईटीआई चौकाघाट में हाई-टेक लैब का निर्माण शामिल हैं। कुल मिलाकर 380.13 करोड़ रुपये की लागत से 14 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। 


अन्य जिलों और प्रदेशों में भी होगी घोषणा


प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान अन्य जिलों और प्रदेशों में भी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें रीवा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण, मां महामाया एयरपोर्ट, और बागडोगरा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव का निर्माण शामिल है। 


नवीनतम चिकित्सा सेवाओं का लाभ


आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन पूर्वांचल और आस-पास के राज्यों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आंखों की बीमारियों के लिए निःशुल्क और बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। इस अवसर पर कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति जगद्गुरु विजयेंद्र सरस्वती भी उपस्थित रहेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से काशी के विकास के नए युग की शुरुआत होने की उम्मीद है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News