image
image

Latest News

अंधेरे जीवन में रोशनी लेकर आएगा शंकरा आई हॉस्पिटल: प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, कहा – यह नेत्रालय आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण 110 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। 1.26 लाख वर्ग फीट में फैला यह सुपर-स्पेशियलिटी नेत्रालय हर साल 30 हजार से अधिक गरीबों के नेत्र ऑपरेशन करेगा, जिससे वाराणसी, यूपी और आसपास के राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा।

 


इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से आशीर्वाद लिया और अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि यह अस्पताल काशी के बुजुर्गों और बच्चों के लिए नई रोशनी लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि यह नेत्रालय आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम है, जो कई लोगों के जीवन में उजाला लाने का कार्य करेगा।

 

 


काशी बन रही है स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख केंद्र: सीएम योगी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी अब स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख केंद्र बनती जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज, डायलिसिस और सीटी स्कैन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे में क्रांतिकारी सुधार हुआ है।

 


लाखों लोगों को मिलेगा इस अस्पताल का लाभ: शंकराचार्य


शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने इस आयोजन को "नेत्रोत्सव" का नाम देते हुए इसे सेवा का महत्वपूर्ण कार्य बताया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल 17वां शंकरा आई हॉस्पिटल है और इससे लाखों लोगों को नेत्र चिकित्सा का लाभ मिलेगा। 

 

 


हर साल होगी 5 लाख नि:शुल्क नेत्र सर्जरी


शंकरा आई फाउंडेशन के अध्यक्ष मुरली कृष्णमूर्ति और संस्थापक डॉ. आर.वी. रमणी ने बताया कि इस अस्पताल का उद्देश्य गरीबों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल प्रदान करना है। उनका लक्ष्य 2030 तक हर साल 5 लाख निःशुल्क नेत्र सर्जरी करना है। 

 


इस अस्पताल में मोतियाबिंद, कॉर्निया, रेटिना, ग्लूकोमा और अन्य जटिल नेत्र रोगों के उपचार के साथ-साथ ओकुलोप्लास्टी, आई बैंक, और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट जैसी अत्याधुनिक सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। 


शंकरा आई फाउंडेशन की ट्रस्टी रेखा झुनझुनवाला ने बताया कि यह अस्पताल विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक पहुंचकर उन्हें नेत्र चिकित्सा की सुविधा प्रदान करेगा।

 

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News