image
image

Latest News

बहराइच हिंसा: भगवा झंडा लहराने के 25 मिनट बाद हुई थी रामगोपाल की हत्या, अब्दुल के घर से सबसे पहले शुरू हुआ था पथराव

बहराइच। बहराइच के महाराजगंज बाजार में दुर्गा रविवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और आगजनी में 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई। राम गोपाल की शादी को सिर्फ चार महीने हुए थे और सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी रोली मिश्रा बेहोश हो गई। होश में आने पर रोली ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उनके एनकाउंटर की मांग की।

 


हिंसा से पहले राम गोपाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक दूसरे समुदाय के घर की छत पर भगवा झंडा लहराते हुए दिख रहा है। इसी दौरान छत की रेलिंग टूट जाती है और स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है, जिसके बाद गोलीबारी और पथराव शुरू हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भगवा झंडा फहराने के लगभग 25 मिनट बाद राम गोपाल को गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के घर की छत पर वह झंडा लहरा रहा था, वे लोग उसे अंदर खींचकर ले गए, पीटा और गोली मार दी।


राम गोपाल के पिता कैलाश चंद्र मिश्रा किसान हैं और उनका परिवार रेहुआ मंसूर गांव में रहता है। राम गोपाल धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता था और हिंदू संगठनों से जुड़ा हुआ था, लेकिन उसका किसी संगठन में औपचारिक पद नहीं था। घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पथराव अब्दुल हमीद के घर से शुरू हुआ था।

 


राम गोपाल के भाई वैभव मिश्रा ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि पुलिस ने हमलावरों को अंदर कर दिया। घटना के बाद परिवार ने पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए और न्याय की मांग की। राम गोपाल की पत्नी रोली मिश्रा ने दोषियों को फांसी की सजा देने की अपील की और कहा कि उनके पति की हत्या का बदला खून से लिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News