Latest News

यूपी कॉलेज में मजार के पास छात्रों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ: पुलिस ने खदेड़ा, गेट पर बांधा भगवा झंडा, गूंजा ‘जय जय श्रीराम’

वाराणसी। यूपी कॉलेज में वक्फ बोर्ड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को छात्रों के उग्र तेवर को देखते हुए कॉलेज परिसर और आसपास काफी पुलिस फोर्स तैनात रही। ‘सोमवार को वक्फ बोर्ड का प्रतीकात्मक पुतला फूंकने के बाद मंगलवार को छात्रों ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया। अंदर मस्जिद में नमाज भी नहीं हो सकी।’ हल्की नोंक-झोंक के बाद कई छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया। सुरक्षा व्यवस्था के बाद पुलिस परिसर में जांच के बाद केवल छात्रों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से देर शाम तक काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। किसी आशंका को देखते हुए अग्निशमन का दस्ता भी मौके पर बुला लिया गया था। इस दौरान काफी गहमागहमी का माहौल रहा।

 


यूपी कॉलेज परिसर स्थित मजार के पास छात्रों ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। इसे देखते हुए मौके पर काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चिनप्पा छात्रों से बात करने पहुंचे। लेकिन छात्रों ने किसी की एक नहीं मानी। काफी संख्या में जुटे छात्रों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।

 

 

हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे छात्रों को काबू करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। पाठ करने पर रोकने पर छात्रों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। छात्रों के विरोध के बीच पुलिस अधिकारी उन्हे समझाने में जुटे रहे, लेकिन छात्रों की जुबान पर केवल जय श्रीराम का नारा ही गूंजता रहा। पुलिस के जवानों ने छात्रों को रोका तो उन्होंने विरोध जताते हुए बैरिकेडिंग हटाने की बात कही। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास जारी रहा। 

 


बता दें कि यूपी कॉलेज के छात्र सुबह से ही इकट्ठा होने लगे। उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने के साथ ही जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे छात्रों की संख्या सैकड़ों में हो गई। सभी एक सुर में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। छात्रों ने परिसर में जुलूस निकाला और जय श्री राम, जय श्री राम, हर-हर महादेव का नारा लगाए। पुलिस के विरोध के बीच कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी छात्रों ने हनुमान चालीसा का वाचन किया। पुलिस का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने सुरक्षा की मांग की थी। 

 


कॉलेज में सोमवार से सेमेस्टर परीक्षा चल रही है। परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न न हो, इसलिए केवल कॉलेज के छात्रों को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। इस हंगामे के कारण परिसर में स्थित मस्जिद में नमाज भी नहीं पढ़ी जा सकी। पुलिस का कहना है कि कोई नमाजी आया ही नहीं। जबकि नमाजियों का कहना है कि पुलिस ने वापस लौटा दिया। परिसर और आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। परिसर में पुलिस कमिश्नर, डिप्टी पुलिस कमिश्नर, एडीएम सिटी समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी भी तैनात रही। 

 


कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया


यूपी कॉलेज में छात्रों का आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस दौरान उन्हें जीप में भरकर ले जा रही पुलिस को भी अन्य छात्रों ने रोकने का प्रयास किया। भारत माता की जय और जय श्रीराम का नारा लगाते हुए छात्र जीप के आगे आने लगे। कई छात्र जीप के सामने ही लेट गए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस छात्रों को रोकने में जुटी रही। 

 


वायरल लेटर के बाद आक्रोशित हुए छात्र


पिछले हफ्ते यूपी कॉलेज में सीएम योगी का आगमन हुआ था। उन्होंने कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही थी। इसी के बाद अचानक यहां की 100 एकड़ जमीन पर वर्षों पहले वक्फ बोर्ड की तरफ से किए गए दावे का लेटर वायरल हो गया। सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस वायरल होने के बाद यूपी कॉलेज की जमीन के मालिकाना हक को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गर्इं। हालांकि कॉलेज प्रशासन की तरफ से बयान जारी कर साफ कर दिया गया कि मामला पुराना है और इसे निस्तारित किया जा चुका है। इसके बाद भी छात्रों और हिंदुवादी संगठनों की तरफ से इसे लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया। बीते जुमे की नमाज के दौरान भी छात्रों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News