image
image

Latest News

प्रोफेशनल शूटर्स ने की थी कारोबारी परिवार की हत्या, राजेंद्र के भतीजों पर मंडरा रही शक की सुई, बाहरी के भी शामिल होने की आशंका, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भदैनी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या से शहर में हड़कंप मच गया है। इस भीषण घटना ने पुलिस महकमे पर दबाव बढ़ा दिया है, क्योंकि वारदात के खुलासे को लेकर पूरे प्रदेश की निगाहें वाराणसी पर टिकी हैं। पुलिस ने हत्या के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है और इसके लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के भतीजे और घर में काम करने वाली नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 


यह घटना सोमवार रात की है, जब 56 वर्षीय कारोबारी राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, दो बेटे और एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के 8 घंटे बाद राजेंद्र का शव एक निर्माणाधीन इमारत में मिला, जो कि घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर था। प्रारंभ में आशंका जताई जा रही थी कि राजेंद्र ने तांत्रिक के प्रभाव में आकर परिवार की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर लिया। हालांकि, पुलिस ने अब इसे हत्या मानते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया है और पुरानी रंजिश और प्रॉपर्टी विवाद को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

 


राजेंद्र का आपराधिक इतिहास भी पुलिस की जांच में शामिल है। उस पर अपने छोटे भाई, भाई की पत्नी, पिता और एक चौकीदार की हत्या का आरोप था। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजेंद्र ने प्रॉपर्टी विवाद में भाड़े के शूटरों से अपने भाई और उसके परिवार को खत्म करवा दिया था। इससे शक गहराता जा रहा है कि इस घटना में भी परिवार के अन्य सदस्यों की संलिप्तता हो सकती है।

 


सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की टीमों का फोकस राजेंद्र के भतीजों जुगनू और विक्की पर है, जिन्हें हत्या की रात आसपास के क्षेत्र में देखा गया था। पुलिस को संदेह है कि प्रॉपर्टी विवाद में इन भतीजों ने प्रोफेशनल शूटरों को हायर कर हत्या की साजिश रची होगी। पुलिस को घटना में इस्तेमाल किया गया 32 बोर का पिस्टल नहीं मिला है, जिससे अंदेशा है कि इस कांड में कोई बाहरी साजिश शामिल हो सकती है।


जांच के इस चरण में पुलिस पुराने घटनाक्रमों, संपत्ति विवाद, और राजेंद्र के पिछले आपराधिक मामलों को खंगाल रही है। सीसीटीवी और सर्विलांस डेटा से पुलिस जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने की उम्मीद कर रही है।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News