Latest News
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट का किया उद्घाटन, जनता को किया समर्पित, देव दीपावली पर काशी में दुनिया से जुटे 10 लाख पर्यटक
वाराणसी। काशी में देव दीपावली के अवसर पर नमो घाट का उद्घाटन किया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट का उद्घाटन करते हुए उसे जनता को समर्पित किया। इस शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उनके साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी ने उपराष्ट्रपति का काशी में स्वागत किया। इस दौरान नमो घाट पर काफी भीड़ जमा रही। देव दीपावली के अवसर पर काशी के घाटों पर भीड़ उमड़ी हुई है। अस्सी, दशाश्वमेध, नमो घाट, चेत सिंह घाट आदि पर बड़ी संख्या में लोग दीप जला रहे हैं। काशी के इस अद्वितीय उत्सव का हिस्सा बनने के लिए इंडोनेशिया, वियतनाम, फ्रांस सहित 40 देशों के पर्यटक भी काशी पहुंचे हैं। अनुमान है कि इस वर्ष 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु देव दीपावली में शामिल हो रहे हैं, जिसमें वीकेंड के कारण टूरिस्ट की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
काशी में आज उत्सव का माहौल है। शिव की नगरी में लोग उल्लास मना रहे हैं। मान्यता है कि इस दिन देवता भी धरती पर उतरकर देव दीपावली मनाते हैं। इस बार प्रशासन ने 17 लाख दीयों को घाटों पर और 25 लाख दीयों को पूरे काशी में जलाने का लक्ष्य रखा है। 2023 में 18 लाख दीये जलाए गए थे, लेकिन इस बार प्रशासन ने लक्ष्य को और बढ़ाते हुए 25 लाख दीयों की योजना बनाई है। संत रविदास घाट से लेकर आदिकेशव घाट और वरुणा नदी के किनारे तक हर जगह दीयों से रोशन होगा।
उपराष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश को बताया ‘उत्तम प्रदेश’
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस अवसर पर कहा, “यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि मैं इस पावन अवसर पर नमो घाट का उद्घाटन कर रहा हूं। योगी जी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।”
योगी बोले – चौड़ी सड़कों ने बदल दी काशी की छवि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी की प्रगति पर बात करते हुए कहा, “काशी की पहचान अब सिर्फ अपनी सांस्कृतिक विरासत के कारण नहीं बल्कि आधुनिक विकास के कारण भी बन रही है। यहां अब 50 हजार लोग एक साथ दर्शन कर सकते हैं। पहले यह घाट गंदगी और संकरी गलियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहां की सुंदरता और चौड़ी सड़कों ने काशी की छवि को बदल दिया है।”
नमो घाट के उद्घाटन के बाद काशीवासियों को इस घाट की सौगात दी गई। अब यह घाट श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन चुका है, जहां आयोजन और बड़े कार्यक्रमों के लिए शानदार सुविधाएं उपलब्ध हैं।