image
image

Latest News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की सीएम योगी की तारीफ, गोरखपुर में बोले – 2017 से पहले यूपी में डर का माहौल था

गोरखपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी की दृष्टि बहुत पैनी है, लेकिन मेरे मामले में यह गिद्ध जैसी रही है। उन्होंने कहा कि योगी ने मेरी पढ़ाई के बारे में इतनी गहराई से जानकारी जुटाई, जितनी मेरे ससुर ने भी नहीं की थी।


धनखड़ ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश भय के साये में जी रहा था। आम जनता त्रस्त थी और कानून का शासन कहीं नजर नहीं आता था। उपराष्ट्रपति ने शनिवार को 176 करोड़ की लागत से निर्मित सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया, जिसमें सीएम योगी भी उनके साथ उपस्थित थे।


उद्घाटन के दौरान, सीएम योगी और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्कूल की शूटिंग रेंज में पिस्टल से निशाना साधा और दोनों ने कई राउंड निशाना लगाया। सीएम योगी ने स्कूल में रखे हाईटेक हथियारों और मशीनगन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि देश का पहला सैनिक स्कूल 1960 में लखनऊ में स्थापित किया गया था। इसके बाद 1961 में 5 और सैनिक स्कूल स्थापित किए गए, जिनमें से एक चित्तौड़गढ़ का भी स्कूल था, जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिक्षा प्राप्त की थी।


उपराष्ट्रपति ने छात्रों से सीनियर जैसा किया बर्ताव: सीएम योगी


योगी ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने स्कूल की हर सुविधा को गहराई से देखा और जब वह स्कूल के मुख्य भवन का उद्घाटन कर रहे थे, तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वे स्वयं सीनियर छात्र के रूप में अन्य छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हों। यह एक भावनात्मक क्षण था। योगी के इस बयान पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि योगी की नजर मेरे मामले में गिद्ध जैसी रही है।


2017 से पहले यूपी में भय का माहौल था


धनखड़ ने आगे कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश भय और अव्यवस्था की चपेट में था। शासन कमजोर था और आम जनता परेशान थी। लेकिन आपने इस राज्य की पहचान बदलकर इसे ख्याति दिलाई है। उन्होंने याद किया कि जब वे मंत्री थे, तब उन्होंने देखा कि भारत का सोना हवाई जहाज से स्विटजरलैंड के बैंकों में गिरवी रखा गया था। 

 


उपराष्ट्रपति ने कहा कि जब देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री मेरे आवास पर आए और मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया, तो मैं बहुत भावुक हो गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज में बदलाव लाने का माध्यम है और इससे समानता आती है। योगी ने मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाकर मेरे जीवन में एक नया अध्याय जोड़ दिया है, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।


आज दुनिया में भारत की पहचान बदली: धनखड़


धनखड़ ने कहा कि आज दुनिया में भारत की पहचान बदल गई है और यह बदलाव वैचारिक दृढ़ता, मूल चिंतन की प्रतिबद्धता, और राष्ट्र भावना के प्रसारण से आया है। ये तीनों गुण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विराजमान हैं, जिन्होंने पिछले दो दशकों में देश को ऐसे मार्ग पर ले जाया है कि पूरी दुनिया चकित है। 2017 के बाद उत्तर प्रदेश ने इस बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


उपराष्ट्रपति ने स्कूल की सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया और देखा कि स्कूल की हर एक सुविधा का बारीकी से ध्यान रखा गया है। इस दौरान वे अपने छात्र जीवन की यादों में खो गए। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देने के प्रयास के तहत यह सैनिक स्कूल शुरू किया गया है।


सीएम योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा में 1 लाख 56 हजार से अधिक स्कूलों में 2017 से पहले सुविधाओं की कमी थी। हमारी सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अब तक 1 लाख 34 हजार स्कूलों का कायाकल्प किया है, जिससे अब इन स्कूलों में सुविधाएं बेहतर हो गई हैं।

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News