प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा को ब्लैकमेल करके सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाने का मामला सामने आया है। छात्रा से कोचिंग संचालक ने ही गन्दी हरकत की है। उसने पहले शादी का झांसा देकर संबंध बनाया। एक साल तक रिलेशनशिप में रहा। इस दौरान उसने मौका देख छात्रा के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए।
छात्रा के ओर से शादी का दबाव बनाने पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने वीडियो, फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और घरवालों को भेजने की धमकी दी। इसके बाद जब जहां चाहे वहां बुलाकर उससे संबंध बनाता रहा। इससे तंग आकरे छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर की रहने वाली छात्रा प्रयागराज में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। उसका आरोप है कि एक वर्ष पहले उसकी मुलाकात मेरठ के रहने वाले गगन राज से हुई। तब गगन भी उसके साथ परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान उसने छात्रा की अश्लील फोटो वीडियो बनाई और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की। इस बीच शादी का दबाव बनाने पर वह मुकर गया। इसके बाद धमकी देकर संबंध बनाने लगा। वह बरेली शिफ्ट हो गया। वहां कोचिंग चलाने लगा। इसके बाद भी पीछा नहीं छोड़ा वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
धमकी दी कि अगर तूने मेरा कहना नहीं माना तो मैं तेरी जिंदगी खराब कर दूंगा। नौकरी भी नही लगने दूंगा। छात्रा का कहना है कि वह गुंडई पर उतर आया। धमकी देकर उसने रुपए भी ऐंठने शुरू कर दिए। छात्रा का आरोप है कि ऐसा उसने कई लड़कियों के साथ किया। इज्जत की वजह से कोई शिकायत करने सामने नहीं आईं। छात्रा का कहना है कि उसे अब जान का खतरा है। आरोपी उसकी हत्या करा सकता है। छात्रा की तहरीर पर गगज राज के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। साइबर सेल की टीम उसकी तलाश में जुटी है।