बॉयफ्रेंड के अफेयर से नाराज महिला ने थाने में जहर खाकर दी जान, पति रहता था बाहर, दो साल से चल रहा था युवक संग प्रेम प्रसंग

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/189146836_woman-dies-by-suicide-in-thana-after-boyfriends-affair-revealed.jpg

वाराणसी। कोतवाली थाना परिसर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक विवाहित महिला ने पुलिस की मौजूदगी में ही ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना उसी कोतवाली परिसर में हुई जहां डीसीपी का कार्यालय भी स्थित है। मृतक महिला पूजा यादव जो अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ थाने पहुंची थी।


पूजा को पुलिस ने महिला थाने बुलाया था, जहां उसका सामना एक युवती से कराया गया, जिसने हाल ही में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं का प्रेम-प्रसंग एक ही युवक रोशन यादव से चल रहा था। युवती ने पुलिस को यह जानकारी देकर पूजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई, जिसमें रोशन भी मौजूद था।

 


घटना के चश्मदीदों के अनुसार, पंचायत के दौरान पुलिस ने पूजा को समझौता करने का दबाव बनाया और चेतावनी दी कि यदि समझौता नहीं हुआ तो उस पर केस दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। यह बात सुनते ही पूजा मानसिक रूप से टूट गई और उसने वहीं ज़हर खा लिया। पुलिसकर्मियों ने जब पूजा को डीसीपी ऑफिस के सामने बेसुध गिरते देखा तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पूजा के साथ उसका छोटा बेटा भी था, जबकि उसका बड़ा बेटा चार साल का है। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पूजा के परिजन थाने पहुंचे। उसके भाई गोलू यादव ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की मौत के लिए पूरी तरह रोशन यादव जिम्मेदार है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 


गोलू यादव के अनुसार, चौबेपुर की रहने वाली पूजा की शादी 2020 में भगवानपुर क्षेत्र में हुई थी और उसका पति फिलहाल नासिक में फलों का कारोबार करता है। दो साल पहले गांव के ही युवक रोशन यादव से पूजा का संबंध बन गया था। इसी दौरान रोशन का एक अन्य युवती से भी अफेयर था, जो वाराणसी के पियरी क्षेत्र की रहने वाली है।


युवती को जब पूजा और रोशन के रिश्ते की जानकारी हुई तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीन दिन पहले पूजा को थाने बुलाकर पूछताछ की थी और इसी क्रम में यह दुखद घटना सामने आई।


घटना के बाद युवती थाने से गायब हो गई जबकि रोशन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव और एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन घटना को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें

Latest News