चंदौली। गोरखपुर के कैंट थाने में चंदौली के पूर्व सांसद और वाराणसी निवासी जवाहर जायसवाल और उनके बेटे गौरव जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा जनरेटर रिपेयरिंग का काम करने वाले राजकिशोर सिंह की पत्नी मुन्नी सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ है, जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनदर्शन में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी।
पीड़िता का आरोप है कि साल 2024 में जायसवाल परिवार ने महाराजगंज और वाराणसी स्थित अपने प्रतिष्ठानों के कई जनरेटरों की मरम्मत करवाई, लेकिन पूरी राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया।
3.53 लाख की सर्विसिंग, केवल 2 लाख का भुगतान
तहरीर के अनुसार, 12 अक्टूबर 2024 को महाराजगंज के निचलौल स्थित जेएचवी शुगर मिल में लगे 200 केवी जनरेटर की मरम्मत कराई गई थी। इस काम का कुल बिल 3 लाख 53 हजार 746 रुपये बना। लेकिन सिर्फ 2 लाख रुपये दिए गए और शेष 1 लाख 53 हजार 746 रुपये का भुगतान नहीं किया गया।
दूसरी मशीन का भी हिस्सा बाकी
इसके बाद उसी शुगर मिल के 500 केवी के दूसरे जनरेटर की भी मरम्मत कराई गई, जिसका चार्ज 61 हजार 480 रुपये था। लेकिन इसमें से भी केवल 36 हजार 659 रुपये दिए गए और शेष 24 हजार 821 रुपये बाकी रह गए।
वाराणसी के होटल रमाडा में भी रिपेयरिंग का बकाया
पीड़िता मुन्नी सिंह ने बताया कि जायसवाल परिवार ने वाराणसी के होटल रमाडा में लगे 500 केवी जनरेटर की मरम्मत करवाई, जिसके लिए 1 लाख 69 हजार 816 रुपये का बिल बना। लेकिन भुगतान के नाम पर सिर्फ 1 लाख रुपये ही दिए गए। शेष राशि के लिए कहा गया कि बिल देने के बाद भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला।
मुख्यमंत्री जनदर्शन में दी गई तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस पूरे मामले को लेकर 26 मई को मुन्नी सिंह गोरखपुर में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचीं और आवेदन दिया। मुख्यमंत्री द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद सीओ जनता दर्शन ने जांच करवाई। जांच के निष्कर्षों के आधार पर गोरखपुर के कैंट थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2), 318(4), 352 और 351(3) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। गोरखपुर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी है।