बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 मार्च की रात डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। इस मामले की जानकारी 5 मार्च को सामने आई। रान्या के पास से 14.8 किलो सोना बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
रान्या राव का संबंध एक प्रभावशाली परिवार से है। वह कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्होंने कन्नड़ फिल्मों "माणिक्य" और "पाटकी" में अभिनय किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
खास तकनीक से छिपाया गया था सोना
DRI अधिकारियों के मुताबिक, रान्या ने सोने को छिपाने के लिए अपने शरीर, जांघों और कमर पर टेप का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा, उन्होंने संशोधित (मॉडिफाइड) जैकेट और रिस्ट बेल्ट का सहारा लेकर तस्करी को अंजाम देने की कोशिश की।
सूत्रों के अनुसार, रान्या को हर किलो सोना लाने के बदले एक लाख रुपये मिलते थे। यानी एक ट्रिप में वह 12 से 13 लाख रुपये तक कमा रही थीं।
पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई गई थी रान्या
जांच एजेंसियों को पहले से ही रान्या पर शक था। रिपोर्ट के मुताबिक, वह बीते 15 दिनों में 4 बार दुबई का दौरा कर चुकी थीं। 3 मार्च को वह एमिरेट्स फ्लाइट से भारत लौटी थीं। DRI की दिल्ली टीम को पहले से सूचना मिल चुकी थी कि वह सोने की तस्करी में शामिल हो सकती हैं। इसी वजह से उनकी फ्लाइट के लैंड होने से दो घंटे पहले ही अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे।
पुलिस से बचने की कोशिश में नाकाम रही एक्ट्रेस
गिरफ्तारी से बचने के लिए रान्या ने खुद को कर्नाटक के DGP की बेटी बताकर लोकल पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस की मदद से एयरपोर्ट से सुरक्षित बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन DRI अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लेकर बेंगलुरु स्थित DRI हेडक्वार्टर ले गए। वहां पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह सोना अपने कपड़ों में छिपाए हुए थीं।
घर से भी मिला करोड़ों का सोना और नकदी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रान्या के घर पर भी छापा मारा, जहां से 2 करोड़ रुपये मूल्य का अतिरिक्त सोना और 2 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। अधिकारियों को शक है कि वह किसी बड़े तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकती हैं। अब जांच इस दिशा में की जा रही है कि क्या यह पहली बार हुआ या वह पहले से ही सोने की तस्करी में सक्रिय थीं।
राजनीतिक बयानबाजी शुरू, बीजेपी ने सरकार को घेरा
इस मामले पर राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है। कांग्रेस विधायक एएस पोन्नना ने कहा, "चाहे आरोपी कोई भी हो, कानून अपना काम करेगा। कानून के लिए DGP की बेटी, मुख्यमंत्री की बेटी या आम आदमी की बेटी—सभी समान हैं।"
वहीं, बीजेपी विधायक डॉ. भरत शेट्टी वाई ने आरोप लगाया कि "अगर इस मामले में लोकल पुलिस भी शामिल है, तो यह सत्ता का दुरुपयोग है। सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।"
सोने की तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी
DRI अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या रान्या सिर्फ एक कूरियर (डिलीवरी एजेंट) के तौर पर काम कर रही थीं या किसी बड़े नेटवर्क का महत्वपूर्ण हिस्सा थीं। इस हाई-प्रोफाइल मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। फिलहाल, जांच एजेंसियां पूरे तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई हैं।