फ़रीदाबाद (हरियाणा) । दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक घिनौना मामला सामने आया है। भूपानी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले एक कलयुगी पिता पर अपनी ही 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ पिछले दो महीने से लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्ति पेशे से ऑटो चालक है और वह अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ अकेला रहता था। वह नशे का आदी है और घर में अक्सर मारपीट और झगड़ा करता था। इस कलह से तंग आकर लगभग एक साल पहले उसकी पत्नी अपने चार बच्चों को लेकर उससे अलग रहने लगी थी, जबकि दो बेटियां पिता के साथ रह गईं थीं।
जान से मारने की धमकी देकर दो माह तक शोषण
पीड़ित किशोरी ने पुलिस और काउंसलिंग के दौरान अपनी आपबीती सुनाई। उसने बताया कि मां के जाने के बाद, नशे की लत में डूबा पिता गुस्से में रहता था। करीब दो महीने पहले उसने नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह हर रात नशे में घर आता और उसके साथ गलत काम करता रहा। विरोध करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता था। डर के मारे बच्ची ने किसी को कुछ नहीं बताया। पीड़िता ने यह भी बताया कि पिछले आठ-नौ दिनों से लगातार हो रहे शोषण के कारण वह बीमार पड़ गई थी।
पड़ोसन की मदद से खुला मामला
यह शर्मनाक मामला तब सामने आया जब लगभग पांच दिन पहले किशोरी ने अपने पड़ोस की एक बुजुर्ग महिला को अपनी तकलीफ बताई। बुजुर्ग महिला उसे डॉक्टर के पास ले गई, जहां जांच में बच्ची के साथ यौन दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
भूपानी थाना पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान भी दर्ज कराए हैं।
पुलिस अब आरोपी की दूसरी नाबालिग बेटी की भी काउंसलिंग कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार न हुआ हो।