साहब ! मेरी पत्नी रात में नागिन बन जाती है, मुझे डसती है: जन सुनवाई में अधिकारियों से युवक ने लगाई फरियाद, कहा – झाड़-फूंक तक कराई

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/766610285_husband-claims-wife-turns-into-snake-at-night-sitapur-jan-sunwai.jpg

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने स्थानीय प्रशासन से लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव निवासी मेराज नामक व्यक्ति ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ऐसा प्रार्थना पत्र दिया, जिसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए। मेराज ने अधिकारियों से गुहार लगाई कि साहब, मुझे मेरी पत्नी से बचा लीजिए, वह रात में नागिन बन जाती है और मुझे डसती है।

 

मेराज ने बताया कि उसकी शादी थाना थानगांव क्षेत्र के राजपुर गांव की रहने वाली नसीमुन से हुई थी। शुरू में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद से उसका जीवन भय और तनाव से भर गया। मेराज का कहना है कि उसकी पत्नी का व्यवहार अचानक बदलने लगा और वह रात में अजीब हरकतें करने लगी। उसके अनुसार, कई बार रात में वह नागिन बनकर उसे डराती है और डसने की कोशिश करती है।

पीड़ित मेराज ने कहा कि जब वह किसी कारणवश जाग जाता है, तब वह डस नहीं पाती और उसकी जान बच जाती है। भयभीत मेराज का कहना है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्थिर लगती है, जिसकी वजह से वह खुद की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।

 

इस घटना के बाद मेराज ने अपनी पत्नी की झाड़-फूंक तक करवाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके पहले इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, पर समाधान नहीं निकल पाया। अब पत्नी अपने मायके में रह रही है, जबकि मेराज प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।

 

अधिकारियों ने मेराज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में लोग इस अनोखी शिकायत को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि मामला मानसिक असंतुलन या वैवाहिक विवाद से जुड़ा हो सकता है।

फिलहाल प्रशासनिक जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मामला हकीकत में क्या है अंधविश्वास, मानसिक समस्या या फिर किसी और तरह का विवाद। लेकिन इतना तय है कि पत्नी के नागिन बननेका यह मामला सीतापुर में चर्चा का केंद्र बन चुका है।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News