शक के साए में हत्या: पत्नी को मारकर ड्रम में ठूंस दफनाया, दो महीने बाद खुला राज

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1174676659_murder.jpg

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को ड्रम में ठूंस कर दफना दिया। घटना दो महीने पहले की है। पुलिस ने आरोपी सिलंबरासन को गिरफ्तार कर उसे जेल भिजवा दिया है।

 

एसपी विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने 14 अगस्त को अपनी पत्नी प्रिया (26) शव को अपने घर से करीब की गला घोंटकर हत्या कर दी और 3 किलोमीटर दूर स्थित श्मशान घाट के पास दफना दिया। पुलिस जांच में पता चला कि प्रिया कुछ समय पहले अपने मायके पुडुपालयम, अरनी गई थी और वहां उसने परिवार से अलग होने की इच्छा जताई थी लेकिन परिजनों ने उसे समझाकर वापस भेज दिया।

दो महीने तक जब उसके दोनों बेटे अपनी मां से नहीं मिले तो उन्होंने नाना श्रीनिवासन को बताया। इसी के बाद श्रीनिवासन ने अरंबक्कम थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब सिलंबरासन से पूछताछ की तो उसने बार-बार बयान बदला, जिससे पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया और जांच के आधार पर पुलिस ने शव को बरामद किया।

इसे भी पढ़ें

Latest News