काले रंग की गोली खिलाकर ‘अंकल’ करते हैं गलत काम, 8 साल की बच्ची ने बताई मां के प्रेमी की हैवानियत, नशे की हालत में मासूम से किया था दुष्कर्म

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1366062556_odisha-puri-gangrape-college-student-arrests.jpg

झांसी उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हृदय विदारक मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला के प्रेमी पर उसकी ही 8 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बच्ची की लगातार बिगड़ती तबियत के बाद इस भयावह सच्चाई का खुलासा हुआ। पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम से आया मामला

बताया गया है कि पीड़ित बच्ची अपनी माँ के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में रह रही थी, जहाँ उसकी माँ एक प्राइवेट नौकरी करती थी। पिता ने नवाबाद थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी से अनबन के बाद वह छोटी बेटी को लेकर गुरुग्राम चली गई थी और वहाँ राजीव नगर, झारसा रोड पर रहने लगी। पत्नी के साथ काम करने वाला आकाश परिहार नामक एक व्यक्ति उनके संपर्क में था।

काली गोली खिलाकर करता था हैवानियत

पीड़िता के पिता के अनुसार, 21 अक्टूबर को पत्नी ने फोन करके बताया कि बच्ची की तबियत खराब है। पिता तुरंत बच्ची को लेने गुरुग्राम पहुँचे। लौटने के बाद जब बच्ची की तबियत में सुधार नहीं हुआ, तो उसने अपनी बड़ी बहनों को आपबीती बताई। बच्ची ने खुलासा किया कि 'आकाश अंकल' उसे अक्सर काले रंग की गोलियाँ खिलाते थे, जिससे उसे चक्कर आने लगते थे। इसके बाद वह उसके साथ गलत काम करते थे। छोटी बहन की बात सुनकर बड़ी बहनें सदमे में आ गईं और उन्होंने तुरंत यह बात अपने पिता को बताई।

मूल रूप से चिरगाँव के रहने वाले और नवाबाद के कोछा भांवर इलाके में रहने वाले पिता ने इस खुलासे के बाद तुरंत नवाबाद थाने में आकाश परिहार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें

Latest News