गाजियाबाद। एक प्रेम प्रसंग ने परिवार की जिंदगी को खौफनाक मोड़ दे दिया। मसूरी थाना क्षेत्र में सात अक्टूबर की रात हुई हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि पति की हत्या किसी बाहरी दुश्मन ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
घटना रफीकाबाद सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास की है, जहां स्कूटी सवार युवक आसिफ को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि हत्या की साजिश खुद आसिफ की पत्नी प्राची उर्फ अरशी और उसके प्रेमी रिहान ने मिलकर रची थी। पुलिस ने दोनों के साथ उनके साथियों बिलाल, जीशान और उबैश को भी गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों में गुलफाम और दानिश शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन तमंचे भी बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आसिफ और रिहान पहले दोस्त थे। दोनों पड़ोसी भी थे। वर्ष 2024 में जब आसिफ किसी मामले में जेल चला गया, तब रिहान का उसके घर आना-जाना बढ़ गया। इसी दौरान आसिफ की पत्नी अरशी और रिहान के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। अप्रैल 2025 में जब आसिफ जेल से वापस लौटा, तो उसे दोनों के अवैध संबंधों का पता चल गया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद गहराने लगा। आसिफ ने अरशी का मोबाइल छीन लिया और उसे रिहान से मिलने से रोक दिया। एक दिन उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद रिश्तों में कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि मामला जान लेने तक पहुंच गया।

पुलिस के अनुसार, अरशी ने रिहान से शिकायत की कि आसिफ उसे लगातार परेशान कर रहा है। तब दोनों ने साथ रहने के लिए आसिफ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पहले रिहान ने अरशी को नशे की गोलियां दीं और कहा कि वह इन्हें अधिक मात्रा में खिलाकर आसिफ को मार दे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। इसके बाद रिहान ने अपने साथियों बिलाल, जीशान, उबैश, गुलफाम और दानिश के साथ मिलकर गोली मारने की योजना बनाई। सात अक्टूबर की रात जब आसिफ स्कूटी से लौट रहा था, तभी रिहान और उसके साथियों ने रफीकाबाद सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास घात लगाकर उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स के आधार पर पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि इस वारदात का मुख्य कारण रिहान और अरशी के अवैध संबंध थे, जिनके बीच आसिफ सबसे बड़ी बाधा बन गया था। उन्होंने बताया कि फरार दो आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।