वाराणसी में दीपावली से पहले पकड़ा गया अवैध पटाखों का जखीरा, चौक से लाइसेंस लेकर बड़ागांव में बनाया गोदाम, 9,147 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/420656876_illegal-firecrackers-seized-in-varanasi-9147-kg-explosives-recovered.jpg

वाराणसी। दीपावली के मद्देनज़र वाराणसी पुलिस ने शनिवार को शहर से लेकर देहात तक एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण पर शिकंजा कसते हुए पुलिस की कई टीमें दुकानों, बाजारों और गोदामों की जांच में जुटीं। इसी दौरान गोमती जोन के डीसीपी आकाश पटेल और एडीसीपी वैभव बांगर जब बड़ागांव स्थित एक गोदाम पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।

 

 

गोदाम में पटाखों का जखीरा निर्धारित सीमा से कई गुना अधिक पाया गया। जांच में सामने आया कि बनारस फायर वर्क्स नाम से चल रहे इस गोदाम में लगभग 9,147.300 किलोग्राम पटाखे अवैध रूप से भंडारित थे। जबकि लाइसेंस के अनुसार केवल 5,000 किलोग्राम सामग्री रखने की अनुमति थी। इतना ही नहीं, व्यापारी ने चौक क्षेत्र के पते पर लाइसेंस प्राप्त किया था, मगर गोदाम बड़ागांव में संचालित किया जा रहा था।

पुलिस की पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ कि फैक्ट्री को लाखों रुपये का ऑर्डर पहले ही भेजा जा चुका था और दीपावली से पूर्व और माल आने वाला था। मौके पर शेख आसिफ पुत्र स्व. अहमद अली मौजूद मिले, जिन्होंने बताया कि गोदाम उनके पुत्र शेख मोहम्मद सलमान, निवासी रेशम कटरा, नया चौक, वाराणसी के नाम से पंजीकृत है।

 

निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि व्यापारी ने न केवल भंडारण सीमा का उल्लंघन किया, बल्कि सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में गोदाम से भारी मात्रा में पटाखे की बिक्री भी की गई थी। पुलिस ने मौके से बरामद समस्त माल को जब्त कर लिया और गोदाम को सील कर दिया है।

थाना बड़ागांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 287 भारतीय दंड संहिता (BNS) और धारा 9B विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट संबंधित प्राधिकरण को भेज दी गई है।

 

डीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा पूरे जनपद में ऐसे गोदामों और दुकानों की नियमित जांच की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी व्यापारी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अवैध भंडारण या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। 

इसे भी पढ़ें

Latest News