आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के खेड़ी अडू गांव में दिवाली की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद की आग ने रिश्तों को इस कदर जला डाला कि एक भाभी ने अपने देवर पर ऐसा हमला किया जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया। देर रात करीब 2 बजे महिला ने अपने ही देवर पर चाकू से वार कर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। गंभीर रूप से घायल इंजीनियर युवक को पहले एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया।
पीड़ित युवक योगेश कुमार (30) अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी, उत्तराखंड में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। दिवाली की छुट्टियां बिताने वह 19 अक्टूबर को घर आए थे। योगेश अगले महीने शादी करने वाले थे। परिवार में हर्ष का माहौल था, लेकिन त्योहार की खुशियां कुछ ही घंटों में मातम में बदल गईं।

रात में घटी वारदात
परिवार के लोगों के अनुसार, दिवाली की पूजा और रात्रिभोज के बाद सभी अपने-अपने कमरों में सो गए थे। योगेश घर के बाहर बने कमरे में कंप्यूटर पर काम कर रहे थे और वहीं सो गए। रात करीब 2 बजे उनके बड़े भाई की पत्नी अर्चना कमरे में आईं। बताया जा रहा है कि अर्चना ने अंदर से दरवाजा बंद किया और अचानक चाकू निकालकर योगेश पर हमला बोल दिया। इस दौरान उन्होंने योगेश का प्राइवेट पार्ट काट दिया।
योगेश की चीखें सुनकर घर के लोग दौड़े आए तो देखा कि वह खून से लथपथ फर्श पर तड़प रहे थे और अर्चना चुपचाप वहीं खड़ी थी। परिवार ने किसी तरह खून रोकने की कोशिश की और तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए।
दो संभावित कारणों पर गांव में चर्चा
गांव के लोगों में घटना को लेकर दो तरह की चर्चाएं हैं। पहली यह कि अर्चना अपने देवर योगेश की शादी अपनी छोटी बहन से करवाना चाहती थी, मगर परिवार ने रिश्ता मैनपुरी में तय कर दिया था, जिससे वह नाराज थी। दूसरा अनुमान यह है कि देवर और भाभी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में अर्चना ने यह कदम उठा लिया।

परिवार में पसरा सन्नाटा
योगेश के पिता कंचन सिंह किसान हैं और उनके छह बेटे हैं। परिवार में बड़े बेटे राज बहादुर की पत्नी अर्चना कुछ दिन पहले अपने बच्चों के साथ मायके से ससुराल आई थीं। दिवाली के दिन सबने मिलकर पूजा और भोजन किया था। लेकिन देर रात जो हुआ, उसने पूरे परिवार को हिला दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर अर्चना का पति राज बहादुर भी घर पहुंचा और फिर पत्नी को मायके एटा छोड़ आया। मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला से पूछताछ शुरू की।
पुलिस जांच में जुटी
बरहन थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने अपने बयान में कुछ पारिवारिक विवादों का जिक्र किया है, जिनकी पुष्टि की जा रही है।