उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती को उसके ही चचेरे भाई ने महीनों तक हवस का शिकार बनाया। लंबे समय तक चले इस शारीरिक शोषण के परिणामस्वरूप युवती गर्भवती हो गई। लेकिन जब सच्चाई धीरे-धीरे उजागर होने लगी, तो परिवार ने समाज की बदनामी के डर से इस घटना को छिपाने के लिए हैरान करने वाला कदम उठा लिया।

परिवार ने युवती के बढ़ते पेट को देखकर गांववालों की निगाहों से सच्चाई छिपाने की कोशिश की। पेट में आई सूजन को उन्होंने ‘ट्यूमर’ बता दिया। यहां तक कि डॉक्टर के पास जाने से भी परहेज किया गया ताकि कोई बाहरी व्यक्ति इस रहस्य को भांप न सके। महीनों तक परिवार इस झूठ के सहारे जीता रहा, जबकि भीतर एक भयावह सच पल रहा था।
16 अक्टूबर की रात, जब युवती को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, तो घर में ही उसने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। उस क्षण से पूरे परिवार की दुनिया उलट गई। गांव में इस खबर के फैलते ही हलचल मच गई। किसी ने नहीं सोचा था कि उनके ही पड़ोस में इतने लंबे समय से एक ऐसा अपराध पनप रहा था जो रिश्तों को कलंकित कर देगा।

इस घटना की जानकारी युवती के एक भाई को हुई, जिसने इस पूरे मामले को दबाने के बजाय हिम्मत दिखाते हुए सीधे सरायअकिल थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के साथ उसके चचेरे भाई ने महीनों तक दुष्कर्म किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चचेरे भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।
जांच के दौरान पुलिस को एक और सनसनीखेज जानकारी मिली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के किनारे स्थित तालाब में एक नवजात बच्चे का शव तैरता हुआ देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह वही नवजात था, जिसे युवती ने कुछ दिन पहले जन्म दिया था।
पुलिस को संदेह है कि लोकलाज और बदनामी के डर से ही परिवार ने नवजात की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक, युवती के माता-पिता और एक अन्य पर हत्या, दुष्कर्म और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तीनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
गांव में अब खामोशी पसरी है। जहां कभी आपसी रिश्तों की गर्माहट थी, वहां अब डर, शर्म और पछतावे की गहरी छाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे और इस ‘रिश्तों के कातिलाना अपराध’ को अंजाम देने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।