image
image

Latest News

क्या है रामपुर का ‘कारतूस कांड’? जिसमें हिल गया था पूरा यूपी

यूपी के चर्चित जिले के रामपुर कारतूस कांड (Kartoos Kand) में कोर्ट ने यूपी मे तैनात 24 पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया है। ये एक ऐसा कांड था जिसके सामने आते ही पुलिस विभाग व सुरक्षा एजेंसी एक दम हिल गई थीं। इस कांड में दोषी पाए हुए सभी पुलिसकर्मियों को कोर्ट शुक्रवार को सजा सुना देगी। रामपुर के इस चर्चित व बदनाम कारतूस कांड के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।


Kartoos Kand: क्या था कारतूस कांड?


29 अप्रैल साल 2010 में यूपी की एसटीएफ की टीम एक आरोपी को गिरफ्तार करती है और इस मामले की जांच एसटीएफ टीम के एस० आई प्रमोद कुमार करते हैं। इस मामले के जांच के दौरान आरोपी के पास से एक डायरी सामने आती हैं, जिसमे कई लोगों के नाम व नंबर लिखा हुआ मिलता है। इस डायरी में मिले नाम व नंबर के आधार पर एसटीएफ की टीम 25 लोगों की गिरफ्तारी करती है। आश्चर्य की बात है कि एसटीएफ की टीम (Kartoos Kand) जिन लोगों की गिरफ्तारी करती है, वे सभी पुलिसकर्मी होते हैं। इनमे से कुछ सीआरपीएफ तो कुछ पीसीएस मे भी तैनात होते हैं।


एसटीएफ की टीम पूरी जांच के बाद यह खुलासा करते हुए कहती है कि ये सभी पुलिस कर्मी व सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों और आतंकवादियों (Kartoos Kand) को चोरी से कारतूस सप्लाई किया करते थे। मामले के सामने आते ही पूरे यूपी में हड़कंप मच गया था। क्योंकि पकड़े गए हुए कई सिपाही सीआरपीएफ और पीसीएस जैसे सुरक्षा बलों में तैनात थे।


कारतूस का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुआ


छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा एक बहुत बड़ा हमला किया गया जिसमे सेना के कई जवान शहीद हो गए थे। जब इस मामले की पूरी जांच की गई तो सामने आया कि इस मामले में नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किया हुए कारतूस का संबंध रामपुर (Kartoos Kand) से हैं। तभी से सभी जांच एजेंसी की निगाह यहां लग गई। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि खाली खोखों को कारतूस से बदल दिया जाता था, जैसे-जैसे मामले की जांच बड़ती गई, मामला सारा खुलता गया। जांच में सामने आया कि नक्सलियों द्वारा इस्तमाल कारतूस सीडब्ल्यूडी रामपुर (Kartoos Kand) से निकलते थे। और इन कारतूस की सप्लाई आतंकवादियों और नक्सलियों को की जा रही थी।


कोर्ट ने माना दोषी


रामपुर (Kartoos Kand) के ईसी एक्ट स्पेशल कोर्ट ने पुलिस और सुरक्षा बल में रहकर नक्सलियों और आतंकवादियों को कारतूस सप्लाई करने वाले 25 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई है।


ये भी पढ़ें...

img

भारत का Super Natwarlal, जिसने जज की कुर्सी पर बैठकर 2270 अपराधियों को दी जमानत, मजिस्ट्रेट के नाम लेटर टाइप पर भेजा छुट्टी पर, हैरान कर देने वाले कारनामे

भारत में ‘सुपर नटवरलाल’ और ‘इंडियन चार्ल्स शोभराज’ के नाम से कुख्यात धनीराम मित्तल की 85 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह भारत के सबसे विद्वान और बुद्धिमान अपराधियों के रूप में जाना जाता था। कानून में स्नातक की डिग्री लेने और हैंडराइटिंग एक्सपर्ट एवं ग्रॉफोलॉजिस्ट होने के बावजूद उसने चोरी

img

यूपी-बिहार बॉर्डर पर सपा बसपा सरकारों में भी होती थी वसूली, भाजपा सरकार में प्रतिदिन 10-15 लाख का टारगेट, आखिर किसने दिया वसूली का 'टेंडर'

पहले वसूली को लेकर पूछताछ शुरू हुई। इसके बाद दलालो को कुछ समझ में आया तो वह धीरे-धीरे खिसकने लगे। फिर धर पकड़ शुरू हो गई। इस दौरान दो पुलिस कर्मियों के अलावा 16 दलाल वसूली करते हुए पकड़े गये। तत्पश्चात एडीजी जोन सभी दलालों एवं पुलिस कर्मियों को लेकर नरही थाना पर पहुंचे और थानाध्यक्ष पन्नेलाल से पूछताछ

img

वाराणसी के अंकित यादव ने जरायम की दुनिया में बनाया था अपना वर्चस्व, पुलिस ने रखा था एक लाख का ईनाम, सपा से बगावत कर थामा था भाजपा का दामन

एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह इस मामले की जांच कर रहे थे। सबूतों व गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि अंकित यादव एक मनबढ किस्म का दबंग अपराधी है। इसने अपने क्षेत्र के कुछ मनबढ किस्म के लडको का एक गैंग बनाया है। यह गैंग आस-पास को लोगों से वसूली आदि का काम करता है। आस-पास के ल

img

कहानी यूपी के उस माफिया की, जिसने मुख्यमंत्री को मारने की ली थी सुपारी, पूर्वी यूपी में फैलाया था दहशत का साम्राज्य, STF ने श्री प्रकाश शुक्ला का किया था एनकाउंटर 

1997 में उसने वीरेंद्र शाही की दिनदहाड़े हत्या कर दी। एके-47 से गोलियां बरसाकर शाही को मौत के घाट उतारना एक ऐसा कदम था जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। इसके बाद से अपहरण और फिरौती के दौर का आगाज हुआ, जिसमें श्रीप्रकाश ने पूरी तरह अपना वर्चस्व जमा लिया। 

Latest News

Latest News