मुंबई। भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार और ‘हीमैन’ की उपाधि से सम्मानित धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया है। 89 वर्ष की उम्र में 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 12 दिन के उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनके निधन ने लाखों प्रशंसकों और फिल्म जगत में उदासी की लहर दौड़ा दी।
इसी बीच ‘शोले’ में वीरू के साथ जय का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए धर्मेंद्र को विदाई दी। बिग बी ने लिखा, “एक और बहादुर और महान व्यक्तित्व हमें छोड़ गया… अखाड़ा खाली हो गया… उनके जाने की आवाज दिल को चीरने वाली है। धरम जी सिर्फ अपनी दमदार मौजूदगी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने विशाल हृदय और सहज सरल स्वभाव के लिए सदैव याद किए जाएंगे। वे अपने पंजाब के गांव की मिट्टी साथ लाए थे और जीवनभर उसी मिट्टी की सादगी को जीवित रखा।”
अमिताभ यहीं नहीं रुके। उन्होंने धर्मेंद्र की चमकदार पारी को याद करते हुए आगे लिखा, “उन्होंने एक ऐसे दौर में काम किया, जहां फिल्म इंडस्ट्री लगातार बदल रही थी, पीढ़ियां बदल रही थीं, लेकिन धरम जी हमेशा वैसा ही मुस्कुराता हुआ चेहरा, वही आत्मीयता और वही गर्मजोशी लेकर सबको अपना बना लेते थे। उनके जाने से एक ऐसी खामोशी फैल गई है, जो शायद कभी नहीं भरेगी… ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।”
धर्मेंद्र के निधन के बाद अमिताभ बच्चन उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। गौरतलब है कि धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ जल्द रिलीज होने वाली है, जिसमें बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती होने से लेकर उनके घर लौटने तक अमिताभ लगातार चिंतित थे और उन्हें देखने भी पहुंचे थे।
धर्मेंद्र के जाने के साथ हिंदी फिल्म उद्योग ने अपने सबसे करिश्माई और प्रिय कलाकारों में से एक को खो दिया है। उनकी सादगी, मुस्कान और दिल छू लेने वाली गर्मजोशी हमेशा यादों में जिंदा रहेगी।