मुंबई। 'शंकर करें तेरे बेटा हो... तुझे पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं' साउथ सुपरस्टार धनुष जब इस डायलॉग को बोलते हैं, वह दर्शकों के दिल को छू जाता है।
साउथ सिनेमा के चर्चित अभिनेता धनुष, जो अब तक कई दमदार एक्शन और अलग-अलग जौनर की फिल्मों में दर्शकों का दिल जीत चुके हैं, इस बार पूरी तरह से नए अंदाज में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

फिल्ममेकर आनंद एल राय ने अपनी आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। रिलीज होते ही यह टीजर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा है, जहां प्रेम कहानी को गहराई और भावनाओं से पिरोया गया है। धनुष इसमें ‘शंकर’ नामक वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं कृति सेनन ‘मुक्ति’ के किरदार में नजर आ रही हैं। टीजर की शुरुआत शादी के माहौल से होती है, जहां कृति की हल्दी की रस्म चल रही होती है। खुशी और उत्साह के बीच अचानक धनुष का किरदार घायल अवस्था में प्रवेश करता है, जिसे देखकर कृति का चेहरा दंग रह जाता है।

फिल्म की कहानी को हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखा है, जबकि निर्देशन की बागडोर आनंद एल राय के हाथों में है। म्यूजिक के मामले में भी यह फिल्म खास नजर आती है। गीतकार इरशाद कामिल ने फिल्म के गाने लिखे हैं और टाइटल ट्रैक को मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है।
टीजर में धनुष का एक डायलॉग – “शंकर करे तेरे बेटा हो, तुझे पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं” – दर्शकों को गहराई से छू जाता है और फिल्म के भावनात्मक पहलू की झलक देता है।

रोमांस, दर्द और जज्बातों से भरी यह फिल्म धनुष और कृति सेनन की केमिस्ट्री को एक नई ऊंचाई देने वाली है। दर्शक अब बेसब्री से फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। यह फ़िल्म 28 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी।