बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस बार मामला सीधा-सीधा कानूनी रास्ते पर पहुंच चुका है। खबरों के मुताबिक, अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के माध्यम से फिल्म से अलग हुए वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है।
अक्षय इस फिल्म में न केवल लीड रोल निभा रहे हैं बल्कि इसके निर्माता भी हैं। उन्होंने 'हेरा फेरी 3' के अधिकार निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से कानूनी प्रक्रिया के तहत खरीदे हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी, ऐसे में परेश रावल का फिल्म से पीछे हटना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
परेश रावल पर गैर-पेशेवर रवैये का आरोप
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक कानूनी सूत्र ने बताया कि परेश रावल को फिल्म के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना ज़्यादा भुगतान किया जा रहा था। इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग के कुछ दिन बाद फिल्म छोड़ दी। सूत्र के अनुसार, "अगर परेश जी को फिल्म नहीं करनी थी, तो उन्हें पहले ही मना कर देना चाहिए था। शूटिंग और निवेश के बाद अचानक से हटना एक गैर-जिम्मेदाराना फैसला है। बॉलीवुड में भी अब यह नियम लागू होने चाहिए कि कोई कलाकार अपनी मर्जी से फिल्म अधूरी नहीं छोड़ सकता, जैसे हॉलीवुड में होता है।"
प्रियदर्शन का बयान: 'अक्षय के पास कार्रवाई का हक है'
फिल्म के निर्देशन से जुड़े प्रियदर्शन ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "अक्षय ने फिल्म में पैसा लगाया है, इसलिए उनके पास कानूनी कार्यवाही करने का पूरा हक है। उन्होंने मुझे पहले ही परेश और सुनील से बातचीत करने को कहा था, जो मैंने किया भी। दोनों की सहमति भी मिल गई थी। मुझे नहीं पता कि परेश अचानक क्यों हट गए, उन्होंने मुझे अब तक कुछ नहीं बताया।"
प्रियदर्शन ने यह भी कहा कि यह पूरी तरह अक्षय का निर्णय है क्योंकि वो निर्माता हैं और उनकी पूंजी दांव पर लगी हुई है।
क्रिएटिव मतभेद या कोई और वजह?
पहले खबरें थीं कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का फैसला मेकर्स के साथ रचनात्मक मतभेदों के चलते लिया। हालांकि, बॉलीवुड हंगामा के अनुसार परेश रावल ने स्पष्ट किया था कि उनका फिल्म से हटना किसी भी प्रकार के क्रिएटिव डिसएग्रीमेंट की वजह से नहीं था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं यह साफ करना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से हटने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं है। मेरे और फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन जी के बीच कोई असहमति नहीं है। मैं उनका सम्मान और स्नेह करता हूं।"