Latest News
The Kerala Story: फिल्म को प्रोपेगंडा बताने वालों को एक्ट्रेस Adah Sharma ने दिया मुंह तोड़ जवाब, बोलीं – ‘मैं पीड़ित लड़कियों से मिल चुकी हूं’
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने द केरला स्टोरी (The Kerala Story) को प्रोपेगेंडा बताने वालों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है।
एक्ट्रेस Adah Sharma ने कहा कि भारतीय से भी पहले एक इंसान होने के नाते इसे समझने की ज़रूरत है कि ये एक बहुत ही डरावनी कहानी है कि लड़कियाँ गायब हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ये और भी डरावना है कि लोग इसे प्रोपेगंडा कह रहे हैं कि नंबर डिस्कस कर रहे हैं। अदा शर्मा ने बताया कि पहले हमने हमलोग तथ्य बता रहे हैं, फिर संख्या बता रहे हैं कि कितनी लड़कियाँ गायब हैं। उन्होंने कहा कि हम इसका उल्टा नहीं कर रहे कि पहले नंबर बता रहे।
एक्ट्रेस ने आशा जताई कि लोग फिल्म देखेंगे तो ये सब सवाल नहीं करेंगे। अदा शर्मा ने ANI से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने ऐसी कई पीड़ित लड़कियों से मुलाकात की है और इस कैरेक्टर को जिया है। ‘The Kerala Story’ में अपने किरदार ‘शालिनी उन्नीकृष्णन (बाद में फातिमा)’ को निभाने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि इसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता, वो इसे एकाध लाइन में बता कर इसके साथ जस्टिस नहीं कर सकतीं।
अदा शर्मा ने कहा कि दर्शक फिल्म देख कर खुद समझ जाएँगे। अभिनेत्री ने कहा कि वो फ़िलहाल पीड़ित लड़कियों के नाम नहीं ले सकतीं क्योंकि ये फ़िलहाल सही नहीं है, लेकिन उन्होंने और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने उनलोगों से मुलाकात की थी। अदा शर्मा ने उनके द्वारा दिए गए टेक्स्ट को पढ़ा और उनके अनुभव को जाना। बकौल अदा शर्मा, ट्रेलर रिलीज के दिन उन्हें एक पीड़िता का सन्देश भी आया और उन्होंने सभी पीड़िताओं की तरफ से उन्हें धन्यवाद करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने किरदर को काफी अच्छे से निभाया है।
वामपंथी लगातार कर रहे विरोध
बता दें कि एक ओर जहां फिल्म ‘The Kerala Story’ के ट्रेलर को देखकर लोग फिल्म मेकर्स के हिम्मत की दाद दे रहे हैं, वहीँ कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। वामपंथ को मानने वाले इस एक प्रोपेगेंडा मात्र बता रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल में कट्टरपंथी मुस्लिम युवकों को हिन्दू लड़कियों को फँसाने का प्रशिक्षण देते हैं, जिसके बाद लड़की का इस्लामी धर्मांतरण करा के उसे आतंकी संगठन ISIS का सेक्स स्लेव बनने के लिए भेज दिया जाता है।
#WATCH | Actress Adah Sharma, who plays the lead in the upcoming #TheKeralaStory, opens up about her character in the film
— ANI (@ANI) April 30, 2023
She says, "...It's horrifying that girls are going missing. What is even scarier is the people who are calling it propaganda or discussing the number. I… pic.twitter.com/UGFJqU3ZnV
अदा शर्मा साउथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी सक्रिय रही हैं। उन्होंने 2014 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के साथ उन्होंने ‘हँसी तो फँसी’ फिल्म में काम किया था, जिसके बाद उन्हें खासी सराहना मिली थी। 2008 में आई हॉरर फिल्म ‘1920’ में भी उन्होंने अपने अभिनय से लोहा मनवाया था। ये उनकी लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली ही फिल्म थी। मुंबई में तमलील ब्राह्मण पलक्कड़ परिवार में जन्मीं अदा शर्मा ने 10वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान ही अभिनय की दुनिया में जाने का मन बना लिया था।
साउथ से तय किया बॉलीवुड तक का सफर
अदा शर्मा मूल रूप से तमिलनाडु के मदुरै की हैं। वो कत्थक नृत्य में भी प्रशिक्षित हैं। शुरुआती करियर में उन्हें कई फिल्मकारों ने बच्ची दिखने और उनके घुँघराले बालों के कारण उन्हें नकार दिया था। 2014 में ‘Heart Attack’ फिल्म के साथ तेलुगु फिल्मों में कदम रखा था। इसमें उनके साथ नितिन रेड्डी मुख्य किरदार में थे। अल्लू अर्जुन और सामंथा की फिल्म ‘S/O Satyamurthy (2015)’ का भी वे हिस्सा रही थीं। तेलुगु थ्रिलर ‘क्षणम’ का भी वो हिस्सा थीं, जिसे समीक्षकों ने भी खूब पसंद किया।