The Kerala Story: द कश्मीर फाइल्स याद है? वही कश्मीर फाइल्स, जिसमें 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और उन पर हो रहे अत्याचार को दिखाया गया था। वही कश्मीर फाइल्स, जिसे लेकर वामपंथियों और विपक्षी पार्टियों ने सड़क से संसद तक हंगामा किया था। कई नेताओं ने हिंदुओं के नरसंहार का मजाक भी बनाया था। इसी तर्ज पर 5 मई को विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज हो रही है। द केरला स्टोरी केरल के बैकग्राउंड पर आधारित है, किस तरह से इस्लामिक कट्टरपंथियों ने केरल को इस्लामिक स्टेट बनाने का सपना देखा है।
ट्रेलर देखकर स्पष्ट होता है की केरल में हिंदू लड़कियों को जबरन लव जिहाद में फंसा कर उन्हें अधिक से अधिक मुसलमान बच्चे पैदा करने मुसलमानों की संख्या बढ़ाने, हिंदू लड़कियों को इस्लाम अपनाने और अंत में आतंकवादी संगठन ISIS ज्वाइन करने की ट्रेनिंग दी जाती है।
हिंदू लड़कियों का पूरी तरह ब्रेनवाश कर उन्हें अल्लाह को मानने की तालीम दी जाती है। वैसे तो भारत में कई ऐसे इस्लामिक संगठन हैं, जो इस तरह की वाहियात हरकत करते हैं। जिसे दिखाने की हिम्मत अखबार या मीडिया नहीं कर पाता। इसे दिखाने की हिम्मत की है इस फिल्म के मेकर्स ने।
2 मिनट 45 सेकंड के ट्रेलर में केरल में महिलाओं की तस्करी और धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकवाद की आग में झोंकने की कहानी को अत्यंत मार्मिक तरीके से पेश किया गया है। यह फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ट्रेलर की शुरुआत केरल के हँसते-खेलते हिंदू परिवार से की गई है। यहाँ एक माँ अपनी बेटी शालिनी उन्नीकृष्णन को हाथों से खाना खिलाते हुए और उसे प्यार करती हुई नजर आ रही है। लड़की भी अपने परिवार के साथ बेहद खुश दिखाई दे रही है। ट्रेलर में शालिनी से पूछा जाता है, “आईएसआईएस कब जॉइन किया?” इस पर वह कहती है, “आईएसआईएस कब जॉइन किया, ये जानने के लिए क्यों और कैसे जॉइन किया ये जानना ज्यादा जरूरी है।”
तस्करी और धर्मांतरण की दिल दहला देने वाली क्रूर कहानी
इसके बाद दिखाया गया है कि शालिनी उन्नीकृष्णन को कैसे एक मुस्लिम शख्स अपने प्रेम के जाल में फाँसता है। उसे इस्लाम कबूल करवाकर शालिनी से फातिमा बनाया गया, उसका निकाह कराया और फिर उसे आतंकवाद की आग में झोंक देने की कहानी है। इसमें शालिनी के अलावा केरल की हजारों महिलाओं की तस्करी-धर्मांतरण की दिल दहला देने वाली क्रूरता भी दिखाई गई है। इसके माध्यम से राज्य के आईएसआईएस कनेक्शन का पर्दाफाश करने की एक शानदार कोशिश की गई है।
ट्रेलर में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन के एक बयान का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया कि अगले 20 वर्षों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा। फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन का मुख्य किरदार अभिनेत्री अदा शर्मा ने निभाया है।
बता दें कि विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इस भयावह सच्ची घटना को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए कई सालों तक गहन रिसर्च की है। मार्च 2022 में सुदीप्तो सेन ने बताया था, “2009 से केरल और मैंगलोर की लगभग 32000 लड़कियों को हिंदू और ईसाई सेइस्लाम मजहबमें कन्वर्ट किया गया है और उनमें से ज्यादातर सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य ISIS व हक्कानी प्रभावशाली क्षेत्र में पहुँच जाती हैं।”
सुदीप्तो को रिसर्च के दौरान यह भी पता चला कि अपहरण और तस्करी के जरिए गायब हुईं कुछ लड़कियाँ अफगानिस्तान और सीरिया की जेल में पाई गई थीं। इनमें से ज्यादातर लड़कियों की शादी ISIS के आतंकवादियों से की गई थी और उन्हें ‘सेक्स स्लेव’ बनाया गया था। वहीं,‘द केरल स्टोरी’फिल्म का ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसा विरोध हुआ था। इस फिल्म को रिलीज होने से रोकने के लिए वामपंथी-कॉन्ग्रेसी, डीजीपी ने FIR के दिए आदेश थे।