-->

महाकुंभ में बूम हुआ यूपी का बाजार, सीएम योगी ने समझाया पूरा हिसाब, महाशिवरात्रि पर होगा अंतिम स्नान

प्रयागराज। महाकुंभ मेला  में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। गुरुवार को 85.46 लाख और शुक्रवार दोपहर तक 53.95 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे। वहीं शाम तक लगभग 60 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।


वीकेंड पर बढ़ेगी भीड़, महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान


महाकुंभ में शनिवार और रविवार को वीकेंड पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंच सकते हैं। महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी, जो 45 दिनों तक चलेगा। अब तक कल्पवासियों का एक माह का संकल्प माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) के स्नान के साथ पूरा हो चुका है, जिसके बाद वे अपने घरों को लौटने लगे हैं। हालांकि, महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहेगी।


सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना


शुक्रवार को लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो प्रमुख फ्लाईओवरों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के खर्च को लेकर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर तीखा हमला किया।


सीएम योगी ने कहा, "प्रयागराज के जरिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ की बढ़ोतरी होने जा रही है। विपक्ष 5 से 6 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का सवाल उठाता है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि यह सिर्फ महाकुंभ में नहीं, बल्कि प्रयागराज शहर के नवीनीकरण में खर्च हुआ है।"


उन्होंने बताया कि महाकुंभ में केवल 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन इसके बदले प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रुपये का सीधा लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा, "अगर इससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और नौजवानों को रोजगार मिल रहा है, तो यह प्रदेश की जनता के लिए बेहद लाभकारी है।"


महाकुंभ की सुरक्षा की शासन स्तर से हो रही निगरानी


भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को प्रयागराज भेजा गया है। साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से महाकुंभ की लगातार निगरानी कर रहे हैं। महाकुंभ का अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के दिन होगा, जिसके साथ इस भव्य आयोजन का समापन हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें

Latest News