चंदौली। महाकुंभ के कारण उत्तर प्रदेश समेत देशभर के कई रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज आने और यहां से लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक है कि प्रशासन को भीड़ नियंत्रण में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
प्रयागराज संगम स्टेशन बंद
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, जो महाकुंभ क्षेत्र से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, इस समय सियासी चर्चाओं में घिरा हुआ है। संगम के सबसे करीब होने के कारण यह स्टेशन महाकुंभ के दौरान बार-बार बंद किया जाता रहा है। 9 फरवरी की दोपहर इसे आखिरी बार बंद किया गया और अब इसे महाकुंभ समाप्त होने के बाद ही खोला जाएगा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर भी अस्थायी रोक लगा दी है। इस फैसले का सबसे बड़ा कारण महाकुंभ के कारण बढ़ा हुआ पलट प्रवाह है।
इन यात्रियों को मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
रेल डिवीजन के डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को अब भी प्लेटफॉर्म टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रतिबंध 20 फरवरी तक लागू रहेगा। प्रशासन लगातार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नए उपाय कर रहा है, क्योंकि प्रयागराज से बिहार की निकटता के कारण यहां यात्रियों की भारी भीड़ जुट रही है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
दिल्ली में हाल ही में हुई दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है। कई रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की तैनाती बढ़ा दी गई है, और ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।