Latest News
‘भीतरघात’ वाले नेताओं पर भाजपा ले सकती है एक्शन, विरोधाभास वाले नेताओं पर भी तैयार हो रही रिपोर्ट, जल्द हो सकता है बड़ा फेरबदल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीजेपी से के बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर मिली हार के कारण बीजेपी में मंथन चल रहा है। इसी मंथन से जो बात सामने निकल कर सामने आ रही है, वह है – ‘भीतरघात’। बीजेपी सूत्रों की मानें तो इस लोकसभा चुनाव में इसी भीतरघात के कारण ही सीटें कम हुई हैं।
सूत्रों का कहना है कि चुनाव बीतने के बाद बीजेपी अब इस पर मंथन कर रही हैं। वहीं भाजपा भीतरघातियों पर रिपोर्ट तैयार कर रही है। 44 सीटों पर भाजपा क्यों हारी, इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। साथ ही ग्राउंड स्तर पर कहां चुक हुई इसका भी पता लगाया जा रहा है।
यूपी में भाजपा ग्राउंडस्तर कहां चूक हुई, इसका भी पता लगा रही है। सूत्रों का कहना है कि जिलों में भीतरघात करने वालों के नाम तलाशे जा रहे हैं। वहीं प्रत्याशियों के चयन और प्रत्याशियों पर हार का ठीकरा फोड़ने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। जिन जिलों में पार्टी के नेता कह रहे कि पार्टी ने गलत प्रत्याशी को टिकट दिया, उस पर भी पार्टी काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवार, संगठन के लोगों को गुप्त रूप से बुलाकर फीडबैक लिया जा रहा है। चर्चा है फाइनल रिपोर्ट पर दिल्ली शीर्ष नेतृत्व ही कोई एक्शन प्लान बनाएगा।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी पूर्वांचल को लेकर काफी चिंतित है। खासकर चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व अन्य जनपदों में हार को लेकर पार्टी जमीनी स्तर पर चूक तलाश रही है। बीजेपी की नजर उन नेताओं पर भी है, जो किसी अन्य दल को छोड़कर बीजेपी में आये हैं।