Latest News
यूपी में खाटी हिंदुत्व के मुद्दे पर लौट रही भाजपा ! योगी मॉडल की अटकलें तेज, बंद कमरे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच किन मुद्दों पर हुई चर्चा...
लखनऊ। यूपी उपचुनाव के लिए वोटिंग में चंद दिन शेष बचे हुए हैं। इसी बीच सीएम योगी रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले। दोनों नेता करीब एक घंटे तक साथ में रहे। सीएम ने 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों की रिपोर्ट पीएम को सौंपी। इसके साथ ही प्रयागराज महाकुंभ का न्योता भी दिया। मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात किया।
लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा उपचुनाव के बाद भाजपा हर एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व उपचुनाव के लिए पल-पल की रिपोर्ट ले रहा है। बंद कमरे में दोनों नेताओं की घंटों मीटिंग चली। इस मीटिंग में क्या-क्या हुआ, यह आधिकारिक रूप से सामने तो नहीं आया, लेकिन कयास लगाए गए कि भाजपा फिर से हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई। इस मीटिंग में यूपी का पूरा चुनावी समीकरण तैयार किया गया। माना जा रहा है कि बीजेपी उपचुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा भुना सकती है। इसके अलावा भाजपा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, पेपर लीक और अन्य मुद्दों को अपने घोषणा में शामिल कर सकती है।
यूपी के आगरा में पिछले दिनों योगी के दिए बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर सियासी हलचल तेज है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो लोकसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी सबक ले रही है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व इस बार योगी के बयान के फुल सपोर्ट के मूड में है। ऐसे में इस बार चुनाव में आरएसएस ने भी भाजपा का समर्थन किया है।
माना जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कोर हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर वापसी कर सकती है। इसके लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व रणनीति तैयार कर रहा है। इसके साथ ही इस चुनाव का पूरा नेतृत्व सीएम योगी कर रहे हैं। भाजपा को इसका आभास हो चुका है कि यूपी में योगी मॉडल को आम जनमानस पसंद कर रहा है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी वोटर्स ने योगी मॉडल को पसंद किया था। इसका उदाहरण ‘इंडी’ गठबंधन के नेताओं ने भी दिया था।