Latest News
‘राहुल गांधी का बयान देश में भड़का सकता है गृहयुद्ध’ कांग्रेस सांसद के सिखों पर आपत्तिजनक बयान मामले में 5 को होगी सुनवाई
वाराणसी। राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए सिखों के खिलाफ़ आपत्तिजनक बयान मामले में वाराणसी कोर्ट में 5 नवंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ/ एमपी एमएलए की कोर्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ केस दायर किया गया है।
इस मामले में वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के तिलमापुर के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्र ने अपने वकील अलख नारायण राय और संदीप यादव के जरिए कोर्ट में एक याचिका दायर किया है। याचिका में आरोप है कि राहुल गांधी ने हाल ही में अपने अमेरिका दौरे के दौरान बयान दिया कि ‘भारत में सिखों के बीच असुरक्षा का माहौल है, उन्हें पगड़ी और कड़ा पहनने या गुरुद्वारों में जाने की अनुमति नहीं है।’
इस याचिका में यह भी कहा गया है कि राहुल गांधी के इस कथित बयान का खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने समर्थन किया है, जिससे बयान और विवादास्पद हो गया है। पूर्व प्रधान ने अदालत से अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीर मानते हुए राहुल गांधी के खिलाफ उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाए, क्योंकि यह बयान देश में अस्थिरता और गृहयुद्ध को बढ़ावा दे सकता है।