उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे गांव को भावुक कर दिया। अलीगंज थाना क्षेत्र के झकरई गांव में रहने वाली चार बच्चों की मां अपने इंस्टाग्राम मित्र के साथ घर छोड़कर चली गई। सोमवार को पुलिस ने उसे बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां महिला ने साफ शब्दों में कहा—“मैं अब किसी भी हाल में पति के साथ नहीं रहना चाहती।”
यह सुनते ही कोर्ट के बाहर खड़े उसके चारों बच्चे और ससुर फफक पड़े। ससुर ने कहा—“मेरी बहू ने मोबाइल पर दोस्ती तो निभा ली, लेकिन यह नहीं सोचा कि बिना मां के मेरे पोते–पोती कैसे रहेंगे। उसने हमारा घर उजाड़ दिया।”
25 दिन पहले गायब हुई थी महिला
जानकारी के अनुसार, झकरई गांव निवासी भूप सिंह की पत्नी मनीषा (27 वर्ष) करीब 25 दिन पहले अचानक घर से गायब हो गई थी। पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अलीगंज कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और सोमवार को महिला को खोज निकाला। उसे बरामद करने के बाद पुलिस ने अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता की अदालत में पेश किया।
पति पर शराब और जुए के गंभीर आरोप
अदालत में पूछताछ के दौरान मनीषा ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि उसका पति शराब पीने, जुआ खेलने और घर में गैर लोगों को बुलाकर गलत हरकतें करने का आदी है। उसने बताया कि शादी के बाद उसने कई बार पति को सुधरने की सलाह दी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। “मैंने सोचा था कि शादी के बाद वह बदल जाएगा, लेकिन उसने शराब छोड़ने की बजाय और बिगड़ गया,” मनीषा ने कहा।
इंस्टाग्राम पर हुई थी प्रेमी से पहचान
मनीषा ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात बदायूं के मुकेश यादव से हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई। उसने कहा—“अब मैं मुकेश के साथ रहना चाहती हूं। मेरे पति से शादी परिवार की मर्जी से हुई थी, लेकिन अब मैं अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हूं।”
मां ने बच्चों को साथ ले जाने से किया इनकार
कोर्ट में जब मनीषा से पूछा गया कि क्या वह अपने बच्चों को साथ ले जाना चाहती है, तो उसने मना कर दिया। मनीषा ने कहा—“मैं बच्चों को नहीं ले जा सकती, मैं अब मुकेश के साथ रहूंगी।”
उसके इस फैसले से बच्चे जोर-जोर से रोने लगे, लेकिन मां ने पीछे मुड़कर एक बार भी नहीं देखा।
मनीषा के चार बच्चे हैं—निखिल (7 वर्ष), प्राची (5 वर्ष), सचिन (3 वर्ष) और विहान (2 वर्ष)। सभी बच्चे अपनी दादी और पिता के पास ही रहेंगे।
पति और ससुर की पीड़ा
पति भूप सिंह ने कहा—“मेरी पत्नी की इंस्टाग्राम पर बदायूं के मुकेश से दोस्ती हुई थी। वहीं से यह सब शुरू हुआ। उसने चार बच्चों और पूरे परिवार को छोड़कर किसी और के साथ जिंदगी चुन ली।”
ससुर हंसराज ने दुख जताते हुए कहा—“हमारी बहू ने घर की खुशियां छीन लीं। मेरे पोते–पोती अब बिना मां के बड़े होंगे। उसने एक झटके में सब कुछ तोड़ दिया।”
पुलिस का बयान
एटा पुलिस ने बताया कि महिला वयस्क है और उसने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रहने की बात कही है। इसलिए कानूनी रूप से उसे स्वतंत्र छोड़ दिया गया। हालांकि, बच्चों की सुरक्षा और भरण-पोषण को लेकर प्रशासन सतर्क है। पुलिस और महिला कल्याण विभाग दोनों स्तरों पर मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में किसी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या न उत्पन्न हो।