UP Crime: गैंगरेप पीड़िता से आरोपियों के वकील ने किया रेप, समझौता कराने के बहाने होटल में किया दरिंदगी; पुलिस आई तो पड़ोसी की छत से कूदकर भागा

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1431541268_rape_case.jpg

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में कानून के रखवाले द्वारा ही कानून को तार-तार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक वकील पर अपनी ही मुवक्किलों (आरोपियों) के खिलाफ लड़ रही गैंगरेप पीड़िता के साथ बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगा है।

आरोप है कि वकील ने पीड़िता को उसके पुराने गैंगरेप केस में "समझौता" कराने का झांसा दिया और उसे एक होटल में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। जब पुलिस आरोपी वकील को गिरफ्तार करने पहुँची, तो उसने भागने के लिए पड़ोसी की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए।

तारीखों से तंग आ चुकी पीड़िता, 'समझौते' के जाल में फंसी

यह खौफनाक वारदात औरैया की रहने वाली एक युवती के साथ घटी। पीड़िता ने शुक्रवार को आगरा के एकता थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में जो आपबीती सुनाई, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है।

पीड़िता के अनुसार, उसने 2022 में एत्मादपुर के कुछ युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। वह गुरुवार को इसी मुकदमे की तारीख के सिलसिले में कोर्ट आई थी। कोर्ट परिसर में ही उसकी मुलाकात आरोपियों के वकील जितेंद्र सिंह धाकरे उर्फ संतोष सिंह से हुई।

वकील ने पीड़िता से संपर्क किया और कहा कि वह इस मामले में उसका समझौता करा देगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया, "मैं कोर्ट-कचहरी की तारीखों से तंग आ चुकी थी। इसलिए मैं उसकी बातों में आ गई और समझौता करने के लिए तैयार हो गई।"

बीयर पिलाई, होटल ले गया और किया रेप

पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र सिंह उसे अपनी कार में बैठाकर ले गया। रास्ते में उसने पीड़िता को बीयर पिलाई। इसके बाद वह उसे कुबेरपुर ले गया, जहाँ उसने एक आरोपी से मुलाकात कराई, लेकिन समझौते को लेकर कोई बात नहीं बन पाई।

देर रात होने पर वकील ने पीड़िता से कहा, "काफी रात हो गई है, तुम आज रात आगरा में ही रुक जाओ। सुबह मैं बाकी आरोपियों से बात करता हूँ।" पीड़िता उसकी बात मान गई।

इसके बाद संतोष सिंह उसे शिल्पग्राम के पास स्थित होटल ताज रॉयल ले गया। उसने पीड़िता के नाम पर कमरा (नंबर 106) बुक कराया और वहाँ से चला गया।

पीड़िता के मुताबिक, रात में वकील दोबारा होटल आ गया। उसने कमरे का दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि केस के संबंध में कुछ जरूरी बात करनी है और इसके बाद खाना खाने चलेंगे। जैसे ही पीड़िता ने दरवाजा खोला, वकील ने उसे दबोच लिया और उसके साथ बलात्कार किया।

पीड़िता की सूझबूझ: पानी के बहाने भागी और खुद को कमरे में किया लॉक

इस दरिंदगी के बीच पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी। उसने वकील से पानी पीने का बहाना बनाया और कमरे से बाहर निकल आई। वह तुरंत होटल में ही एक जगह छिप गई। जैसे ही आरोपी वकील उसे ढूंढने के लिए कमरे से बाहर आया, पीड़िता दौड़ते हुए वापस उसी कमरे में घुस गई और दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया।

पीड़िता पूरी रात खौफ के साए में कमरे में छिपी रही। उसने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं लगा। शुक्रवार की सुबह वह किसी तरह हिम्मत जुटाकर सीधे एकता थाने पहुँची और पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस को देखते ही छत से कूदा आरोपी वकील

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस टीम शुक्रवार को वकील को पकड़ने के लिए पहले कोर्ट पहुँची, लेकिन वह वहाँ नहीं मिला। शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ट्रांसयमुना इलाके के जी ब्लॉक स्थित अपने घर पर है।

पुलिस ने जब उसके घर पर दबिश दी, तो आरोपी वकील पुलिस को देखकर घबरा गया। एसीपी सुरक्षा पीयूष कांत राय ने बताया कि आरोपी ने बचने के लिए अपने घर से पड़ोसी की छत पर और फिर वहाँ से नीचे कूदकर भागने का प्रयास किया। नीचे गिरने से उसके दोनों पैर टूट गए।

पुलिस ने घायल आरोपी को पकड़ लिया और इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहाँ वह पुलिस हिरासत में है।

होटल के सीसीटीवी फुटेज बने सबूत

पुलिस ने मामले की जाँच तेजी से शुरू कर दी है। होटल ताज रॉयल से रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं। होटल के रजिस्टर में वकील के नाम की एंट्री मिली है और सीसीटीवी फुटेज में भी उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा लिया है और उसके बयान कोर्ट में दर्ज कराए जा रहे हैं। जाँच में यह भी पता चला है कि आरोपी वकील जितेंद्र सिंह का भाई जेपी धाकरे पहले भी 'लुटेरी दुल्हन' मामले में एत्मादुद्दौला थाने से जेल जा चुका है।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News