UP Crime: फर्जी आईपीएस बनकर युवती से रचाई शादी, पोल खुलने पर दी जान से मारने की धमकी, कोलकाता से ऐसे होता था पूरा नेटवर्क संचालित

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/37291093_up_crime_fake-ips-marriage-case-threatened-woman-after-exposure.jpg

बलिया। बलिया जिले की दोकटी पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का अधिकारी बताकर एक युवती को ठग लिया और उससे विवाह कर लिया। पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ कि आरोपी के पास से फर्जी आईपीएस वर्दी, उस पर लगे स्टार, अशोक स्तंभ का बैज, पहचान पत्र, आधार कार्ड और टैबलेट बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान सुधीर राम के रूप में हुई है, जिसने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर एक विवाहित महिला को अपने झांसे में लिया था। पीड़िता, जो बिहार के गोपालगंज जिले की रहने वाली है, ने दोकटी थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपी ने जाली पहचान पत्र तैयार करवाया और खुद को राजस्थान कैडर का आईपीएस अफसर बताकर शादी की।

महिला ने जब सुधीर की बातों पर शक जताया और सच्चाई जानने की कोशिश की, तो उसने सरकारी वर्दी पहनकर खुद को असली अधिकारी साबित करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि अब यह शादी रद्द नहीं हो सकती, अगर तुम या तुम्हारा परिवार कुछ करेगा तो जान से मार दूंगा।

शिकायत मिलते ही दोकटी थाना प्रभारी अनूप जायसवाल ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की। उपनिरीक्षक रंजीत कुमार और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को वाजिदपुर ढ़ाला के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खुद को राजस्थान कैडर 2021 बैच का आईपीएस अधिकारी बताता था। वह कभी महाराष्ट्र के निश्चलनाम से फर्जी पहचान बनाता, तो कभी धौलपुरजिले में अपनी तैनाती बताकर लोगों को भ्रमित करता था। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी का परिवार लंबे समय से कोलकाता में रह रहा है और वह वहीं से अपने फर्जी नेटवर्क को संचालित करता था।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) फहीम कुरैशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी और कूटरचना की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक संपर्कों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है। फिलहाल सुधीर राम को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और पुलिस उसके फर्जी दस्तावेजों की जांच साइबर और अपराध शाखा से करा रही है।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News