नए वर्ष के स्वागत में गोल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में रंगारंग कार्यक्रम, मेधावी छात्र हुए सम्मानित

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1285287723_IMG-20260103-WA0070.jpg

वाराणसी। पांडेयपुर स्थित द गोल इंस्टिट्यूट ग्रुप ऑफ एजुकेशन में शनिवार को नए वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का माहौल उत्साह, उमंग और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहा। संस्थान के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ की मौजूदगी में नए साल का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। संस्थान की निदेशिका भावना श्रीवास्तव एवं प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी हैं।

 

उन्होंने छात्रों से नए वर्ष में लक्ष्य तय कर निरंतर मेहनत करने का आह्वान किया। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। विभिन्न कंप्यूटर कोर्स, टाइपिंग, डीसीए, एडीसीए और अन्य तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बेहतर परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी साफ झलक रही थी।

 

 

कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, कविता पाठ और लघु नाटिका के माध्यम से नए वर्ष की उम्मीदों, मेहनत और सफलता के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

 

कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही नए वर्ष में संस्थान को और बेहतर ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया गया। न्यू ईयर सेलिब्रेशन ने छात्रों में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और आगे बढ़ने का उत्साह भर दिया।

इसे भी पढ़ें

Latest News