महाराष्ट्र में चलती बस से पति-पत्नी ने नवजात को फेंका, कुछ मिनट पहले ही हुई थी डिलीवरी, अल्ताफ शेख बोला – पैसे नहीं थे इसलिए मार डाला

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1157345307_maharashtra-newborn-bus-thrown-arrest.jpg

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के परभणी में एक बेहद ही विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 19 वर्षीय युवती ने चलती बस में बच्चे को जन्म देने के बाद अपने साथी के साथ मिलकर नवजात को बस की खिड़की से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह अमानवीय घटना मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे पथरी-सेलू रोड पर हुई।

 


जानकारी के अनुसार, पुणे से परभणी जा रही स्लीपर बस में ऋतिका ढेरे (19) नामक महिला अल्ताफ शेख के साथ यात्रा कर रही थी, जो खुद को उसका पति बता रहा था। यात्रा के दौरान ऋतिका को प्रसव पीड़ा हुई और उसने बस के भीतर ही एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद, ऋतिका और अल्ताफ ने नवजात को कपड़े में लपेटा और चलती बस से बाहर फेंक दिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे बच्चे का पालन-पोषण करने में असमर्थ थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।


बस के चालक ने खिड़की से कुछ फेंके जाने का अहसास किया और जब उसने अल्ताफ शेख से इस बारे में पूछा, तो उसने झूठ कहा कि उसकी पत्नी को उल्टी हुई थी।


इसी बीच, सड़क पर मौजूद एक राहगीर ने भी बस से कुछ फेंके जाते देखा। जब वह पास गया तो पाया कि वह एक नवजात शिशु था। उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को रुकवाया और शुरुआती जांच के बाद ऋतिका और शेख को हिरासत में ले लिया।

 


पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया केस


पुलिस के मुताबिक, ऋतिका और शेख दोनों परभणी के ही रहने वाले हैं और पिछले डेढ़ साल से पुणे में रह रहे थे। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया, लेकिन वे इसे साबित करने के लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने इस हृदय विदारक घटना के संबंध में दंपति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 94(3) और (5) के तहत मामला दर्ज किया है, जो जन्म छिपाने और शव को ठिकाने लगाने के प्रयास से संबंधित है।


पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले


यह पहली बार नहीं है जब नवजातों को त्यागने का ऐसा क्रूर मामला सामने आया है। पिछले साल दिसंबर में बिहार के मुंगेर जिले से भी एक आठ दिन की बच्ची को नाले में फेंकने का मामला सामने आया था। उस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें एक महिला बच्ची को नाले में फेंकती दिख रही थी। हालांकि, उस मामले में नर्सों की सजगता से बच्ची को नाले से सुरक्षित निकाल लिया गया था और वह पूरी तरह स्वस्थ थी। 

इसे भी पढ़ें

Latest News