प्रिया सरोज से सगाई करने वाले रिंकू सिंह को एक दिन में दो झटके, पहले चुनाव आयोग ने मतदाता अभियान से हटाया, फिर बीएसए की फाइल अटकी

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1576053367_rinku_singh_priya_saroj.jpg

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को एक ही दिन में दो करारे झटके झेलने पड़े हैं। समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज से सगाई के कुछ ही दिनों बाद रिंकू सिंह पहले तो चुनाव आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान से बाहर कर दिए गए, और अब उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) पद पर दी जाने वाली नियुक्ति भी फिलहाल रोक दी गई है।

 


बताया जा रहा है कि बीएसए पद के लिए रिंकू सिंह को पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा एक महीने पहले अन्य 10 खिलाड़ियों के साथ नौकरी का प्रस्ताव दिया गया था। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया गया था, लेकिन अब इस प्रक्रिया को रोक दिया गया है।


बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने जानकारी दी कि रिंकू सिंह की शैक्षिक योग्यता पद की न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती है, इसलिए फिलहाल उनकी फाइल स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बीएसए पद के लिए कम से कम पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है, जबकि रिंकू सिंह सिर्फ आठवीं कक्षा तक ही पढ़े हैं।

 


हालांकि नियमों के तहत यदि किसी चयनित खिलाड़ी की शैक्षिक योग्यता अधूरी हो, तो उसे नियुक्ति के बाद निर्धारित अवधि – इस मामले में सात वर्ष – में योग्यता पूरी करने का अवसर मिलता है। मगर अधिकारियों का कहना है कि रिंकू के लिए यह समयसीमा पूरी करना व्यावहारिक रूप से कठिन होगा।


वहीं चुनाव आयोग ने भी रिंकू सिंह को मतदाता जागरूकता अभियान से बाहर करने का फैसला कर लिया है। आयोग के अनुसार, सगाई के बाद उनकी भूमिका को लेकर कुछ सवाल खड़े हुए, जिसके चलते उन्हें इस अभियान से हटा दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News