-->

गोल्ड स्मगलिंग केस में पुलिस के हिरासत में जाते ही एक्ट्रेस रान्या राव ने उगले कई राज, सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्य, 15 दिनों में की दुबई की चार बार यात्रा

Actress ranya Rao gold smuggling: गोल्ड स्मगलिंग के आरोपी में एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च की रात बंगलौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से करीब 14.8 किलो का सोना बरामद किया गया था जिसकी कीमत बाजार में करीब 14 करोड़ रूपये थी। 


कन्नड़ फिल्म जगत की फेमस एक्ट्रेस रान्या राव को बंगलौर पुलिस ने गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था, पुलिस हिरासत में एक्ट्रेस ने कई राज बताये हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने बयान में बताया है कि उन्होंने ने दुबई से 17 गोल्ड बार्स खरीदे थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने विदेशी यात्राओं से संबंधित जानकारी भी दी है। एक्ट्रेस रान्या राव ने पुलिस को बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट के दुबई, सऊदी की यात्राएं की थीं, जिसकी वजह से वह राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की जाँच के दायरे में आ गई थीं। 

 


रियल स्टेट के कारोबारी हैं एक्ट्रेस के पिता 


एक्ट्रेस ने बयान में अपने परिवार से संबंधित कुछ जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि उनके पिता केएस हेगदेश एक रियल स्टेट के व्यवसायी हैं और उनके पति जतिन हुक़्केरी एक आर्किटेक्ट हैं, जो बंगलौर में उनके साथ रहता है। रान्या राव के सौतेले पिता रामचंद्र राव कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के डीजीपी हैं।


एक्ट्रेस ने की 15 दिन में दुबई की चौथी यात्रा 


सोमवार (3 मार्च) की रात बंगलुरू के कैप्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक्ट्रेस को 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया हैं , जिसकी कीमत करीब 14.5 करोड़ा रूपये बताई गईं। अधिकारियों ने रान्या राव के गतिविधियों पर अपनी नजर बनाई रखी थी, जब एक्ट्रेस ने 15 दिनों में चौथी बार दुबई यात्रा की तब अधिकारियों को एक्ट्रेस पर शक हुआ और उनको गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस के घर पर छापा मारा जहां से करीब 2 करोड़ रूपये की ज्वैलरी और 2.67 करोड़ रूपये कैश बरामद किया गया। 


गोल्ड तस्करी के लिए कमीशन लेती थीं एक्ट्रेस


आईएएनएस रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ये एक्ट्रेस एक गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क का हिस्सा थीं और वे दुबई से बेंगलुरु तक गोल्ड की तस्करी के लिए वह एक किलो सोने के बदले में करीब 4 से 5 लाख रुपये तक लेती थीं। जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि बचने के लिए वो कुछ सोना पहनती थी और बाकी को कपड़ों में छिपा लेती थीं। 

 


शादी के बाद हमारे संपर्क में नहीं रान्या: सौतेले पिता


रान्या राव के पिता रामचंद्र राव ने कहा कि गोल्ड तस्करी  के आरोप में अपनी सौतेली बेटी की गिरफ्तारी से वह हैरान हैं। कर्नाटक डीजीपी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उनके करियर पर कोई काला दाग नहीं है और करीब चार महीनों यानी जबसे रान्या ने शादी की है, तबसे वो उनके संपर्क में नहीं हैं।

रिपोर्ट - सृष्टि यादव

इसे भी पढ़ें

Latest News