-->

वाराणसी में सर्राफा कारोबारी बाप- बेटे पर सरेआम फायरिंग, बदमाशों ने लूटे 22 हजार रुपए के सोने और चांदी के गहने, बाइक से आए थे तीन लुटेरे

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में रविवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी और उनके कर्मचारी पर गोली चला दी। इस हमले में व्यापारी विकास और उनके कर्मचारी सियाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े, जबकि हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।


बदमाशों ने लूट के दौरान करीब 22 हजार रुपये नकद और चांदी के आभूषण लूट लिए। वारदात में पिता और पुत्र दोनों को कंधे पर गोली लगी है। घायल पिता सियाराम (43 वर्ष) और उनके बेटे विकास (24 वर्ष) दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस ने की घेराबंदी, हमलावरों की तलाश जारी

 

घटना की सूचना मिलते ही बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह भी पहुंचे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज से सुराग खंगालने में जुटी हुई है। वारदात को लेकर एसीपी और एडीसीपी दो थानों की फोर्स के साथ छानबीन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Latest News